ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दादरी हत्याकांड और बाबरी मस्जिद के मद्दें पर सपा और कांग्रेस के गठबंधन को घेरा। असदुद्दीन ओवैसी ने लखनऊ में एक प्रेसवार्ता के दौरान पीएम मोदी और गठबंधन पर निशाना साधा।

अोवैसी का गठबंधन पर निशाना

  • सपा के प्रवक्ता सैयद असीम वकार ने शुक्रवार को एआईएमआईएम पार्टी ज्वाइन कर ली।
  • असदुद्दीन ओवैसी ने सैयद असीम वकार पार्टी ज्वाइन कराने के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता घोषित बना दिया।
  • इस दौरान ओवैसी ने सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
  • उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन दादरी और बाबरी का मिलन है।
  • उन्होंने इशारा किया कि सपा दादरी हत्याकांड की दोषी और कांग्रेस बाबरी मस्जिद मामले की दोषी है।

 चुनाव बाद समर्थन पर विचार

  • ओवैसी ने कहा कि हम पहली बार यूपी में चुनाव लड़ रहे हैं।
  • उन्होंने इस दौरान कांशीराम के कामों की तारीफ की।
  • हालांकि कहा कि चुनाव के नतीजों के बाद फैसला लेंगे कि किस पार्टी का साथ देना है।
  • उन्होंने कहा कि चुनाव में परिवारवाद, साम्प्रदायिकता और भ्रष्टाचार हमारे मुद्दें हैं।

पीएम पर हमला

  • ओवैसी ने पीएम मोदी की नोटबंदी के फैसले की निंदा की।
  • साथ ही कहा कि पीएम मोदी की कोई पुख्ता विदेश नीति नहीं है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें