Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ में तीन तलाक बिल के खिलाफ सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन

AIMPLB Muslim womens big protest against Triple talaq bill in Lucknow

AIMPLB Muslim womens big protest against Triple talaq bill in Lucknow

राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में स्थित इमामबाड़े पास टीले वाली मस्जिद पर रविवार को आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से आयोजित प्रदर्शन में सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। AIMPLB के बैनर तले हुए विशाल प्रदर्शन में मुस्लिम महिला आईटी सेल ने अपनी ताकत दिखाई। इस दौरान महिलाओं ने ऐलान किया कि बिल के खिलाफ वह सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ेंगीं।

गौरतलब है कि संसद में तीन तलाक बिल को लेकर आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पहले ही अपना विरोध जता चुका है। दिलचस्प बात ये है कि बिल पेश होने के साथ ही देश के कई हिस्सों में मुस्लिम महिलाओं ने बिल के पक्ष में प्रदर्शन किया था। कई जगह केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया गया था। इसके बाद आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से भी प्रदर्शनों की शुरुआत हुई। लखनऊ में हुआ ये प्रदर्शन उसी मु​हिम का हिस्सा माना जा रहा है। इस बिल को लेकर पर्सनल लॉ बोर्ड और सरकार के मंत्रियों के बीच काफी बयानबाजी भी सामने आती रही है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तीन तलाक बिल शरियत के खिलाफ है। इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए। इस प्रदर्शन में मौलाना सईदुररहमान आज़मी नदवी, मौलाना अब्दुल अलीम फ़ारूक़ी, मौलाना अब्दुल अली फ़ारूक़ी, मौलाना फज़ले मन्नान वाइज़ी, मौलाना इक़बाल क़ादरी, मौलाना जहांगीर आलम कासमी, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, मौलाना अब्दुल वली फ़ारूक़ी और ज़फरयाब जिलानी ने भी शिरकत की। मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन लम्बे दौर तक चलता रहा। सभी महिलाओं का कहना था कि अगर बिल पास हुआ तो वह पूरे देश में आंदोलन की मुहीम छेड़ेंगी।

ये भी पढ़ें- चार महीने का प्यार: पत्नी की हत्या कर भागे पति ने खुद को गोली से उड़ाया

ये भी पढ़ें- MBBS की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को बदलवाने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- विभूतिखंड में व्यापारी को सिर मारी गई गोली, आरोपी गिरफ्तार

Related posts

देश को प्रधानमंत्री बदलने पर न सिर्फ मिलेगी राहत बल्कि अपार खुशी भी होगी: अखिलेश यादव

UPORG DESK 1
6 years ago

…तो इसलिए जनेश्वर पार्क में सपा सम्मलेन पर लगी ‘रोक’!

Shashank
7 years ago

महारैली कर 7 को विधानसभा का घेराव करेगा ‘अटेवा’!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version