भाजपा पद यात्रा में गुटबाजी के चलते हुई हवाई फायरिंग

  • वीडियो हुआ वायरल
  • बकेवर के बहेडा इलाके में पद यात्रा समाप्त होने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष समर्थक, महेवा ब्लॉक प्रमुख अश्वनी चौबे और दूसरे गुट के समर्थक गोविंद त्रिपाठी के बीच मामला वाद विवाद के बाद हवाई फायरिंग में बदल गया
  • जिसके बाद देर शाम तक भाजपा जिलाध्यक्ष शिव महेश दूबे, भरथना विधायक सावित्री कठेरिया सैकड़ो समर्थको के साथ बकेवर थाने में गोविंद त्रिपाठी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने पहुँच गये
  • हालाकि वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फायरिंग करने वाले व्यक्ति अश्वनी चौबे के साथ उनके पीछे खड़े है
  • वही वीडियो बनाने वाला व्यक्ति वीडियो में गोविंद त्रिपाठी के ऊपर हमला होने की बात कर रहा है

सच्चाई कुछ भी हो लेकिन इस तरह सरे राह असलहों से फायरिंग के चलते प्रदेश की कानून व्यवस्था ज़रूर सवालों के घेरे में आ गई है

  •  अभी कल की ही बात है बुलंदशहर में इसी तरह बेकाबू भीड़ ने फायरिंग कर एक जाबांज़ पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध की जान ले ली थी
  • अब देखना यह है कि आज बकेवर में इस तरह फायरिंग की घटना के बाद इटावा पुलिस कप्तान बिना किसी दबाव के किस तरह सही उपद्रवियों को सज़ा दिलायेंगे, यह ज़रूर देखने वाली बात होगी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें