उत्तर प्रदेश के आगरा एक्सप्रेस-वे के लिए मंगलवार 24 अक्टूबर का दिन बेहद ख़ास होने वाला है, मंगलवार को ही भारतीय वायुसेना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अब तक का सबसे बड़ा टचडाउन(Air force touchdown) करेगी, जिसके तहत भारतीय वायुसेना ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, गौरतलब है कि, इससे पहले भी भारतीय वायुसेना के जहाज एक बार आगरा एक्सप्रेस-वे पर लैंड कर चुके हैं। वहीँ आपातकाल और युद्ध जैसी स्थितियों में भी यह टचडाउन बहुत मायने रखता है।

डिफेन्स के हिसाब से महत्वपूर्ण है यह हवाई पट्टी(Air force touchdown):

  • मंगलवार को भारतीय वायुसेना आगरा एक्सप्रेस-वे पर अब तक का सबसे बड़ा एयरशो करने जा रही है।
  • जिसके तहत सभी तैयारियां भारतीय वायुसेना ने पूरी कर ली हैं।
  • गौरतलब है कि, आगरा एक्सप्रेस-वे की लम्बाई करीब 302 किमी है।
  • जिसमें 6 लेन हैं।
  • एक्सप्रेस-वे पर हवाई पट्टी जहाँ बनायीं गयी है, वह जगह सूबे के उन्नाव जिले के बांगरमऊ में पड़ती है।
  • हवाई पट्टी की कुल लम्बाई 3.2 किमी है।
  • वहीँ डिफेन्स ऑफिसियल के मुताबिक, यह क्षेत्र चीन के डोकलाम बॉर्डर और पाकिस्तान का हिस्सा जो राजस्थान से लगा है,
  • के मिसाइल रेंज से बाहर है, जिसके चलते यहाँ जेट्स को उतारा जा सकता है।

रनवे के दोनों तरफ की गयी फेंसिंग(Air force touchdown):

  • मंगलवार को भारतीय वायुसेना आगरा एक्सप्रेस-वे पर अब तक का सबसे बड़ा एयरशो करने जा रही है।
  • जिसके लिए वायुसेना द्वारा रनवे के दोनों ओर 100 फीट की फेंसिंग की गयी है।

ये भी पढ़ें: Air शो: 3.5 किमी की पट्टी की धुलाई के लिए 100 टैंकर पानी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें