एयर इंडिया (air india) अगले माह लखनऊ से पटना के लिए सीधी विमान सेवा की शुरुआत करेगा। जबकि जल्द ही आगरा से जयपुर के लिए उड़ान शुरू करने की तैयारी है। यह बात एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने कही। बता दें कि एयर इंडिया ने बुधवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से देहरादून, भोपाल और जयपुर की सीधी विमान सेवा का शुभारंभ किया है।

लखनऊ से तीन शहरों को सीधी विमान सेवा शुरू!

  • सीएमडी अश्विनी लोहानी ने बताया कि लखनऊ से देहरादून के लिए अभी एक ही उड़ान शुरू की गई है।
  • ट्रैफिक मिला तो प्रतिदिन दो विमानों का संचालन होगा।
  • लखनऊ में रनवे का विस्तार होने पर यहां इंटरनेशनल स्तर के विमानों की सेवा भी शुरू होगी।

राज्यपाल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर अर्पित की पुष्पांजलि!

  • एयर इंडिया यात्रियों को सस्ती और बेहतर सेवा मुहैया कराएगा।
  • इसके लिए विमानों के बेड़े में एटीआर को और बढ़ाया जाएगा।
  • जिससे कम ट्रैफिक वाले शहरों को भी एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जा सकेगा।
  • सीएमडी ने यह भी कहा कि आने वाले समय में यात्रियों को कम दर पर सुलभता से टिकट मिल सके इस पर भी विचार चल रहा है।

पूरे प्रदेश में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया प्रर्दशन!

लखनऊ से तीन शहरों को सीधी विमान सेवा

  • गौरतलब है कि लंबे इंतजार के बाद पांच जुलाई को लखनऊ से भोपाल और जयपुर की प्रतिदिन सीधी विमान सेवा शुरू हो गई।
  • लखनऊ से एयर इंडिया ने तीन शहरों जयपुर, भोपाल और देहरादून की विमान सेवा की शुरुआत चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुई।

अब मुलायम को लखनऊ पुलिस ने डाक से भेजा नोटिस!

  • वहीं उड़ान भरने से पहले ही एयर इंडिया के विमानों की बुकिंग भी तेज हो गई।
  • इसके चलते छह और सात जुलाई का न्यूनतम किराया भी दोगुना तक हो गया है।
  • लखनऊ से अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड की राजधानी सीधे विमान सेवा से जुड़ सकेगी।

वीडियो: बदमाशों ने दिनदहाड़े आश्रम में डाली डकैती!

  • इसका लाभ उन लोगों को भी होगा जो इन प्रदेशों में सैर के लिए जाते हैं।
  • अभी जयपुर और भोपाल के लिए लोगों को दिल्ली से विमान मिलते थे।
  • जबकि देहरादून के लिए लोगों को ट्रेनों और सड़क मार्ग पर निर्भर रहना पड़ता था।
  • तीनों शहरों के लिए विमान का न्यूनतम किराया 2300 रुपये तय किया गया है।
  • हालांकि मांग अधिक होने पर किराया भी बढ़ेगा।
  • यही कारण है कि छह जुलाई का भोपाल का विमान का किराया 5120 रुपये तक पहुंच गया।
  • जबकि जयपुर और देहरादून का किराया 3900 रुपये के करीब रहा।
  • लखनऊ एयरपोर्ट पर बुधवार को आयोजित होने वाले समारोह में एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी भी मौजूद रहे।
  • लखनऊ से भोपाल के लिए 1:55 घंटे का समय लगेगा।
  • जबकि भोपाल से लखनऊ के लिए 1:40 घंटे का समय लगेगा।
  • देहरादून के लिए 1:30 घंटा और जयपुर के लिए विमान से 1:45 घंटा का समय लग जाएगा।

3 दिन में 100 से अधिक ओवरलोड वाहनों पर कसा शिकंजा!

ये है समय सरणी

  • एआइ-9693: लखनऊ से सुबह आठ बजे रवाना होकर 9:30 बजे देहरादून पहुंचेगा।
  • एआइ-9694: देहरादून से सुबह 10 बजे उड़ान भरकर 11:25 बजे लखनऊ आएगा।
  • एआइ-9695: लखनऊ से सुबह 11:50 बजे रवाना होकर दोपहर 1:45 बजे भोपाल पहुंचेगा।
  • एआइ-9696: भोपाल से दोपहर 2:15 बजे उड़ान भरकर 3:55 बजे लखनऊ आएगा।
  • एआइ-9692: शाम 4:25 बजे रवाना होकर 6:10 बजे जयपुर पहुंचेगा।
  • एआइ-9691: जयपुर से (air india) सुबह 5:55 बजे चलकर 7:30 बजे लखनऊ आएगा।

लखनऊ टीम में आक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के 17 खिलाड़ी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें