आखिरकार लंबे इंतजार के बाद लखनऊ से भोपाल और जयपुर की प्रतिदिन सीधी विमान सेवा शुरू हो गई है। वहीं एक साल बाद फिर से देहरादून के लिए सीधी विमान सेवा का भी शुभारंभ किया गया।

मेरठ: IPS मंजिल सैनी SSP पद का आज संभालेंगी चार्ज!

एयर इंडिया के विमानों की बुकिंग हुई तेज

  • लखनऊ से एयर इंडिया ने तीन शहरों जयपुर, भोपाल और देहरादून की विमान सेवा की शुरुआत चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुई।
  • वहीं उड़ान भरने से पहले ही एयर इंडिया के विमानों की बुकिंग भी तेज हो गई।
  • इसके चलते छह और सात जुलाई का न्यूनतम किराया भी दोगुना तक हो गया है।
  • लखनऊ से अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड की राजधानी सीधे विमान सेवा से जुड़ सकेगी।

जंगल में फंदे से लटका मिला वृद्ध का शव, 3 जले शव मिले!

  • इसका लाभ उन लोगों को भी होगा जो इन प्रदेशों में सैर के लिए जाते हैं।
  • अभी जयपुर और भोपाल के लिए लोगों को दिल्ली से विमान मिलते थे।
  • जबकि देहरादून के लिए लोगों को ट्रेनों और सड़क मार्ग पर निर्भर रहना पड़ता था।
  • तीनों शहरों के लिए विमान का न्यूनतम किराया 2300 रुपये तय किया गया है।
  • हालांकि मांग अधिक होने पर किराया भी बढ़ेगा।

तहसील दिवस पर 978 प्रकरणों में से 25 प्रकरणों का निस्तारण!

  • यही कारण है कि छह जुलाई का भोपाल का विमान का किराया 5120 रुपये तक पहुंच गया।
  • जबकि जयपुर और देहरादून का किराया 3900 रुपये के करीब रहा।
  • लखनऊ एयरपोर्ट पर बुधवार को आयोजित होने वाले समारोह में एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी भी मौजूद रहे।
  • लखनऊ से भोपाल के लिए 1:55 घंटे का समय लगेगा।
  • जबकि भोपाल से लखनऊ के लिए 1:40 घंटे का समय लगेगा।
  • देहरादून के लिए 1:30 घंटा और जयपुर के लिए विमान से 1:45 घंटा का समय लग जाएगा।

कैसरबाग बसअड्डे पर कौए ने 3 घंटे काटा हंगामा!

ये है समय सरणी

  • एआइ-9693: लखनऊ से सुबह आठ बजे रवाना होकर 9:30 बजे देहरादून पहुंचेगा।
  • एआइ-9694: देहरादून से सुबह 10 बजे उड़ान भरकर 11:25 बजे लखनऊ आएगा।
  • एआइ-9695: लखनऊ से सुबह 11:50 बजे रवाना होकर दोपहर 1:45 बजे भोपाल पहुंचेगा।
  • एआइ-9696: भोपाल से दोपहर 2:15 बजे उड़ान भरकर 3:55 बजे लखनऊ आएगा।
  • एआइ-9692: शाम 4:25 बजे रवाना होकर 6:10 बजे जयपुर पहुंचेगा।
  • एआइ-9691 : जयपुर से सुबह 5:55 बजे चलकर 7:30 बजे लखनऊ आएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें