[nextpage title=”viral video” ]

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावो में जहाँ पीएम मोदी के जादू के चलते योगी आदित्यनाथ सीएम बने है। उनके सीएम बनते ही विरोधी दल के नेता लगातार उन पर बयान दे रहे है। अब मशहूर एक्टर और बिग बॉस के पुराने प्रतिभागी एजाज खान ने पीएम मोदी और सीएम योगी के बारे में जो कहा, वह सभी को हैरान कर देगा।

[/nextpage]

[nextpage title=”viral video2″ ]

पीएम मोदी और सीएम योगी पर साधा निशाना :

https://youtu.be/PzuDmGkiIQ0

  • एजाज खान ने कहा कि कि मैंने एयरपोर्ट से हार्ले डेविडसन का बेल्ट खरीदा है।
  • मैं गौरक्षकों, मोदी जी से और योगी जी से ये बोलता हूं कि यह गाय माता का बेल्ट बेच रहा है।
  • गाय लेदर बेल्ट जो पूरे हिंदुस्तान में और पूरे वर्ल्ड में बिक रहा है।
  • वीडियो में एजाज हिंदू और मुसलमानों को लड़ाने का आरोप भी लगाते हैं।
  • एजाज ने कहा कि कुछ लोग भारत में हिंदु मुस्लिम के नाम पर दंगे करवाना चाहते हो।
  • आरोप लगाते हुए कहा कि देश में आप लोग हमें आपस में बाटना चाहते हैं।
  • किसी गाय का कान कट गया है, किसी का सींग कट गया है, जाकर उनका तो इलाज कराओ।
  • खाली बातें करते हो, गौरक्षकों के नाम पर। दम है तो भारत में हार्ले डेविडसन को बंद करके दिखाओ,
  • जो गाय की चमड़ी वाली बेल्ट और बाकी सामान बेच रही है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें