उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में जिले में बुधवार 28 दिसम्बर की सुबह तड़के एक बड़ा रेल हादसा हो गया है, जिसमें अब तक करीब 200 लोग घायल हो गए हैं, ज्ञात हो कि, हाल ही में कुछ समय पहले कानपुर के पुखरायां में भी बहुत बड़ा रेल हादसा हुआ था, जिसमें करीब 200 से अधिक लोगों ने अपनी जान गवां दी थी।

सभी यात्रियों को बोगियों से बाहर निकाला गया:

  • बुधवार को कानपुर देहात के रूरा क्षेत्र में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है।
  • 28 दिसम्बर को तड़के सुबह अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस के करीब 15 डिब्बे पटरी से उतर गए
  • जिसमें अब तक करीब 200 लोग घायल हो गए हैं।
  • इसके अलावा सभी 15 बोगियों से घायलों को निकाल लिया गया है।
  • राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF का दल मौके पर मौजूद रहा।

टूंडला स्टेशन से यात्रियों के लिए नयी ट्रेन;

  • कानपुर देहात के रूरा क्षेत्र में बुधवार को अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी थी।
  • जिसके बाद घायलों और गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है।
  • इसके साथ ही हादसे में बचे यात्रियों को टूंडला और कानपुर सेंट्रल स्टेशन भेजा जा रहा है।
  • जिसके बाद सभी यात्री से वहां से अपने गंतव्य के लिए जा सकेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें