उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रूरा में सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गये हैं, हादसे में अब तक कुल 68 लोगों के घायल होने की खबर प्राप्त हुई है। जिसमे से 28 लोगों की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है। लेकिन अच्छी बात ये है कि इस हादसे में किसी की भी मौत नही हुई है। जिसका कारण है ट्रेन की स्पीड का कम होना है ।

ट्रेन की धीमी स्पीड से बच गईं सैकड़ों जाने

  • यूपी के कानपुर देहात के रूरा में अजमेर सियालदह एक्सप्रेस के 14 बोगिया पटरी से नीचे उतर गये ।
  • इस हादसे में एस 5 और एस 6 बोगिया नहर में जा गिरी।
  • इस हादसे में 68 यात्री जख्मी हुये है ।
  • लेकिन अच्छी बात ये है कि इस हादसे में किसी की भी मौत नही हुई है।
  • गौरतलब है कि एक माह के अंदर कानपुर में यह ट्रेन हादसे की दूसरी घटना है।
  • इसके बाद भी रेलवे प्रशासन नही चेत रहा है।
  • इससे पहले कानपूर में पटना-इंदौर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।
  • जिसमे 150 लोगों की मौत हो गई थी।
  • बता दें की बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे अजमेर सियालदह एक्सप्रेस पटरी से नीचे उतर गई
  • लगभग 5 मीटर की दूरी पर नहर में ट्रेन की दो बोगिया जा गिरी ।
  • सबसे खास बात यह रही कि नहर ट्रेन की स्पीड कम थी
  • वर्ना पुखराया रेल हादसे से भी बड़ा हादसा हो सकता था ।
  • बता दें कि पुखराया हादसे में ट्रेन की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी
  • जबकि रूरा हादसे में इस ट्रेन की स्पीड 25-30 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच थी ।
  • जिसके चलते सैंकड़ों यात्रियों की जान बाख गई ।
  • इस हादसे में अजमेर सियालदह एक्सप्रेस में एस 5 बोगी के सभी पहिये निकल गए।
  • जिससे पटरियों को उखाड़ते हुए बोगी पलट गई ।

हेल्पलाइन नंबर:

ये भी पढ़ें :पीजीआई के डॉक्टरों ने ऐसे ‘कालाधन’ किया ‘सफेद’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें