उत्तर प्रदेश में बीते कई समय से लगातार आतंकी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, हाल ही में हुए कई हादसों में आतंकी साजिश होने की बात भी कही गयी थी। इसी क्रम में गुरुवार 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश में एक बहुत बड़ी आतंकी घटना होने से टल गयी है। भारतीय रेलवे की एक ट्रेन में बम(akal takht express) मिला है, जिसके बाद मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता बम को निष्क्रिय करने में जुटा हुआ है।

अकालतख्त एक्सप्रेस में मिला बम(akal takht express):

  • उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार आतंकी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं।
  • इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के अकबरगंज रेलवे स्टेशन में खड़ी एक ट्रेन में बम मिला है।
  • यह ट्रेन अकालतख्त एक्सप्रेस है, जो मौजूदा समय में अकबरगंज स्टेशन पर खड़ी है।
  • इसी ट्रेन के एक बाथरूम के कोने में बम रखा मिला था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी।
  • सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच में बम होने की पुष्टि की गयी।
  • जिसके बाद तत्काल प्रभाव से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।
  • बम निरोधक दस्ता बम को निष्क्रिय करने में लगा हुआ है।

akal takht express

AC-B3 कोच में मिला बम(akal takht express):

  • कोलकाता से अमृतसर जाने वाली अकालतख्त एक्सप्रेस में उत्तर प्रदेश के जिले अमेठी में बम मिला है।
  • यह बम ट्रेन के कोच ACB3 में मिला है।
  • जिसके बाद बम निरोधक दस्ता बम को निष्क्रिय करने में जुटा हुआ है।
  • ट्रेन का नंबर कोलकाता-अमृतसर डाउन 12318 है।
  • यह मामला शिवरतनगंज थाने के अकबरगंज रेलवे स्टेशन का है।

देखें वीडियो:

https://www.youtube.com/watch?v=-3pSdj3JxVg&feature=youtu.be

दुजाना की मौत का बदला लेने की बात:

  • बम के साथ आतंकियों ने एक लैटर भी छोड़ा है।
  • जिसमें आतंकी दुजाना की मौत का बदला लिए जाने की बात कही गयी है।
  • गौरतलब है कि, कुछ समय पहले भारतीय सेना ने आतंकी दुजाना को कश्मीर से 72 हूरों के पास भेजा था।

akal takht express

सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया(akal takht express):

  • कोलकाता-अमृतसर डाउन 12318 में अमेठी जिले में बम मिला है।
  • जिसके बाद बम निरोधक दस्ता बम को निष्क्रिय करने में जुटा हुआ है।
  • इसके साथ ही ट्रेन से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
  • गौरतलब है कि, यूपी में पहले हुए कई ट्रेन हादसों में भी आतंकियों का हाथ होने की बात कही गयी थी।

ये भी पढ़ें: संदिग्ध आतंकी अब्दुल्ला को ATS ने किया कोर्ट में पेश!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें