अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक एनेक्सी में शुरू हुई है. इस बैठक में 36 महंतों ने शिरकत की है. जबकि डीएम और एसएसपी सहित कैबिनेट के कई मंत्री भी इस बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं.

इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किये जाने पर विचार:

  • अखाड़ा परिषद प्रतिनिधियों का एनेक्सी में आना शुरू हो गया था.
  • एसएसपी और डीएम भी इस बैठक में शामिल होने पहुंचे थे.
  • आचार्य नरेंद्र गिरि मुख्यमंत्री के साथ शास्त्री भवन पहुंचे.
  • इस बैठक में शामिल होने के लिए 36 महंत पहुंचे हैं.
  • बैठक में इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किये जाने को लेकर भी चर्चा होगी.
  • वहीँ अर्ध कुम्भ की तैयारियों पर भी चर्चा होगी.
  • इस दौरान फर्जी बाबाओं के मुद्दे पर भी चर्चा होगी.

फर्जी बाबाओं को लेकर भी चर्चा संभव:

  • अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इसके पूर्व फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की थी.
  • इस लिस्ट में 14 लोगों को नाम शामिल था.
  • अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक इलाहाबाद में हुई थी.
  • फर्जी संतों की सूची बैठक के बाद जारी की गई है.
  • राम रहीम के बाद अब यूपी में फर्जी बाबाओं की एक लिस्ट जारी कर दी गई.
  • आशाराम, गुरमीत सिंह, सुखविंदर फर्जी बाबाओं की लिस्ट में शामिल हैं.
  • फर्जी बाबाओं की लिस्ट में आशाराम का नाम सबसे ऊपर है.
  • दूसरे नम्बर पर सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां का नाम है.
  • सचिदानंद गिरि का नाम भी फर्जी बाबाओं में शामिल है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें