यूपी के पश्चिमी क्षेत्र में पहले चरण का मतदान शनिवार सुबह शुरू हो जायेगा. इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. पहले चरण का मतदान यूपी के 15 जिलों में 73 सीट पर होगा. चुनाव को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव प्रदेश भर में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम अखिलेश यादव आज बरेली जनपद पहुंचे जहाँ उन्होंने अपनी चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहीं ये मुख्य बातें-
- चुनावी रैली को संबोधित करने आज सीएम अखिलेश यादव सूबे के बरेली जनपद पहुंचे.
- जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने बसपा भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
- अखिलेश ने कहा कि बसपा के भाजपा से संबंध हैं.
- उन्होंने कहा कि लोकसभा में बसपा ने सारे वोट भाजपा को दिला दिया.
- जिसका नतीजा यह रहा कि बसपा को एक भी सीट नहीं मिली.
- कांग्रेस के साथ हुए गठबंधन पर अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में दो कम उम्र नेताओं ने हाथ मिलाया है.
- उन्होंने कहा कि हम मिलकर विकास करेंगे.
- प्रदेश में सपा और कांग्रेस की हवा चल रही है.
- अखिलेश ने कहा कि बरेली में सपा और कांग्रेस मिलकर सभी सीटें जीत रही हैं.
- संबोधन के दौरान अखिलेश ने अपनी विकास योजनाओं को भी गिनाया.
- बीजेपी पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा अच्छे दिन का नारा देने वालों ने सभी को लाइन में लगवा दिया.
- बता दें कि पांच बजे के बाद हेलिकॉप्टर न उड़ पाने की बाध्यता के कारण अखिलेश ने अपने संबोधन को संक्षिप्त किया.
ये भी पढ़ें :अखिलेश की जनसभा में महिलाओं के बीच घुसे लड़के, महिला पुलिस ने खदेड़ा!