उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पूर्व मेयर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास गुप्ता के बेटे डॉ० अखिलेश दास गुप्ता का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है, अखिलेश दास गुप्ता 56 वर्ष के थे।

लखनऊ के पूर्व मेयर भी रह चुके थे अखिलेश दास गुप्ता:

  • यूपी के पूर्व सीएम बाबू बनारसी दास के बेटे डॉ० अखिलेश दास गुप्ता का बुधवार को निधन हो गया है।
  • अखिलेश दास गुप्ता 56 वर्ष के थे, उनका निधन दिला का दौरा पड़ने से हुआ।
  • इसके साथ ही अखिलेश दास गुप्ता राजधानी लखनऊ के मेयर भी रह चुके हैं।
  • वहीँ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे।

1993 से 1996 तक रहे थे मेयर:

  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व लखनऊ मेयर डॉ० अखिलेश दास गुप्ता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
  • अखिलेश दास गुप्ता सक्रिय राजनीति का हिस्सा थे।
  • वहीँ साल 1993 से 1996 तक वे राजधानी लखनऊ के मेयर रह चुके हैं।

BBD यूनिवर्सिटी के चेयरमैन थे:

  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ० अखिलेश दास गुप्ता BBD यूनिवर्सिटी के चेयरमैन भी थे।
  • गौरतलब है कि, बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी उनके पिता बाबू बनरसी दास के नाम पर है।

डॉ० अखिलेश दास गुप्ता का सफ़र:

  • BBD यूनिवर्सिटी के चेयरमैन,
  • साल 1993 से 1996 तक लखनऊ के मेयर,
  • 18 साल तक राज्य सभा के सदस्य रहे,
  • डॉ० अखिलेश दास गुप्ता 1996 से 2014 तक राज्य सभा के सदस्य रहे थे,
  • इसके साथ ही साल 2006 से 2008 तक डॉ० अखिलेश दास UPA सरकार में केन्द्रीय इस्पात मंत्री भी रहे थे,
  • साल 2003 से 2006 तक कांग्रेस संसदीय दल के सचिव रहे थे।
  • इसके अलावा यूपी कांग्रेस में उन्होंने जॉइंट सेक्रेटरी, जनरल सेक्रेटरी, और उपाध्यक्ष भी रहे थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें