कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बीबीडी विश्वविद्यालय के चेयरमैन अखिलेश दास गुप्ता का बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अखिलेश दास के निधन पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने गहरा शोक व्यक्त किया है. राज्यपाल ने ये भी कहा की यूपी ने आज एक राजनेता और शिक्षाविद् खो दिया है.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी शोक व्यक्त किया-
- बीबीडी विश्वविद्यालय के चेयरमैन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश दास गुप्ता के निधन पर प्रदेश भर में शोक की लहर छाई है.
- अखिलेश दास के निधन पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया है.
- यही नही अखिलेश दास के निधन पर कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, प्रमोद तिवारी, राम गोविंद चौधरी, अहमद हसन, पूर्व मंत्री शिवपाल यादव, सपा नेता नरेश उत्तम ,निर्मल खत्री, आराधना मिश्रा, RLD प्रवक्ता अनिल दुबे ने भी दुःख प्रकट किया है.
यह है अखिलेश दास गुप्ता के जीवन का सफ़र
- यूपी के बुलंदशहर में जन्में डॉ. अखिलेश दास गुप्ता का खेलों से भी नाता रहा है.
- वह इंटरनेशल लेवल के बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुके हैं.
- मौजूदा समय में वह बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे.
- उनके पिता बनारसी दास गुप्ता 1979 से 1980 तक यूपी के मुख्यमंत्री रहे.
- अखिलेश दास गुप्ता वर्ष साल 1993 में लखनऊ के मेयर चुने गए थे.
- अखिलेश दास 1996 में कांग्रेस से पहली बार राज्यसभा सांसद बने थे.
- साल 2002 में दोबारा कांग्रेस ने उन्हें उच्च सदन तक पहुंचाया.
- साल 2004 में जब मनमोहन सरकार की बनी तो उन्हें स्टील मिनिस्ट्री में केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया गया था.
- राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद साल 2008 में बसपा में वह शामिल हो गए थे.
- अखिलेश दास ने 5 नवंबर 2014 को मायावती पर करोड़ों रुपये लेकर राज्यसभा का सांसद बनाने का आरोप लगाकर बसपा छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Ahmed Hassan
#akhilesh das gupta
#Aradhana Mishra
#bbd university
#cabinet minister rita bahuguna joshi
#condolences
#former CM akhilesh yadav
#Former Minister Shivpal Yadav
#Governor Ram Naik
#nirmal khatri
#pramod tiwari
#ram govind chaudhary
#RLD spokesman Anil Dubey
#RLD प्रवक्ता अनिल दुबे
#SP leader Naresh Uttam
#अहमद हसन
#आराधना मिश्रा
#कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी
#निर्मल खत्री
#पूर्व मंत्री शिवपाल यादव
#प्रमोद तिवारी
#बीबीडी विश्वविद्यालय
#राम गोविंद चौधरी
#सपा नेता नरेश उत्तम
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....