उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मतदान होने में कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा अपना चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं. इसी के चलते लगभग सभी पार्टियाँ ही दिन में कई चुनावी रैलियां करने का प्रयास कर रही हैं. इसी के चलता आज यूपी सीएम अखिलेश अखिलेश यादव ने भी 6  रैलियां की. लेकिन हापुड़ रैली को संबोधित करने के लिये वो नही पहुँच पाए. जिसके बाद उन्होंने फ़ोन से इस जनसभा को संबोधित किया.हालांकि जनसभा में अखिलेश के न पहुँचने से उनके समर्थकों को ख़ासा निराशा हुई.

अखिलेश के इंतज़ार की हुई इंतहा

  • आगामी चुनाव को लेकर आज सीएम अखिलेश यादव को 6 जनसभाओं को संबोधित करना था.
  • इसी को लेकर आज हापुड़ में भी जनसभा आयोजित की गई थी.
  • इस जनसभा में अखिलेश यादव को 3:40 पर संबोधित करना था.
  • जिसके लिए लाखों का मजमा जूटा हुआ था.
  • लेकिन जब पहुचने के समय से करीब दो घँटे से ज्यादा का हो जाने के बाद भी अखिलेश नही पहुंचे.
  • जिससे उनके समर्थकों को काफी निराशा हुई.
  • बता दें कि सपा मंत्री मदन चौहान के समर्थन में अखिलेश को इस जनसभा को संबोधित करने आना था.
  • इस दौरान मंत्री मदन चौहान भी मंच पर नहीं नज़र आ रहे थे.
  • ज्यादा देर होने के बाद सीएम ने फोन से इस जनसभा को संबोधित किया .

ये भी पढ़ें :दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी, 720 प्रत्याशी मैदान में!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें