उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार 20 सितम्बर को राजधानी लखनऊ में स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था, जिसके तहत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस(akhilesh press conference) को संबोधित किया। प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने योगी सरकार द्वारा पूर्व सरकारों में हुई गड़बड़ियों को लेकर जारी श्वेत-पत्र पर निशाना साधा था।

प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव के संबोधन के मुख्य अंश(akhilesh press conference):

शायराना हुए अखिलेश(akhilesh press conference):

  • ग़ालिब का शेर है उम्र भर मैं किसान के साथ मजाक कर रहा हूँ ये कह रहे हैं।
  • ग़ालिब का शेर है उम्र भर हम यही गलती करते रहे धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करते रहे।
  • किसानों की कर्ज माफी किसानों के साथ धोखा।
  • किसी सरकार ने ऐसा मजाक नही किया होगा।
  • कम से कम कुछ सर्टिफिकेट मुख्यमंत्री खुद देख लेते, उत्साह में नही देखा होगा।
  • पहले पन्ने में हमारे बारे में ही ज्ञान दिया गया है।

भाजपा के सपने कमाल के(akhilesh press conference):

  • मेट्रो बीजेपी का सपना कैसे हो सकता है।
  • कमाल का सपना देखती है बीजेपी।
  • सीएम ने दिन में सपना देखा कि झांसी और गोरखपुर में मेट्रो बनवा देंगे।
  • लखनऊ आगरा एक्सप्रेवे का दोबारा उद्घाटन करने जा रहे है।
  • कोई समझदार अधिकारी बताया होगा।
  • अधिकारी हमारा प्लान बीजेपी को जाकर दिखाते थे।

हमने 500 बेड का अस्पताल दिया(akhilesh press conference):

  • शिक्षा के क्षेत्र में हमने काम किया लेकिन इस सरकार ने बजट काट दिया।
  • सरकार कितने मिलिट्री स्कूल और यूनिवर्सिटी लाएगी बताए।
  • गोराखपुर में हमने 500 बेड का अस्पताल दिया लेकिन सीएम खुद के क्षेत्र का काम नही कर रहे है।
  • बीजेपी के लोग पुलिस कप्तान के घर मे घुस जाते है ऐसी कानून व्यवस्था है।
  • लखनऊ जैसे शहर में बिजली आती जाती है।
  • हमने बनारस में 24 घंटे बिजली दी।
  • दोनों जगह बीजेपी की सरकार है तो बिजली मंगवा लो।
  • सीएम में धर्म का ठप्पा और ठेका लिया हुआ है तो बताए कि, वृंदावन और कृष्ण भगवान के लिए किसने ज्यादा बजट दिया है।
  • झांसे और बहकावे में मत आइए।
  • गरीबो को अच्छे आवास सिर्फ सपा दे सकती है।

ये भी पढ़ें: तस्वीरें: डिम्पल के जलवे के आगे बॉलीवुड हसीनाओं का ग्लैमर पड़ा फेल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें