उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए सपा-कांग्रेज गठबंधन के बाद अखिलेश और राहुल गांधी ने आगरा में संयुक्त रोड शो किया। रोड शो के दौरान दोनों नेताओं ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रदेश में हुए विकास को जनता के सामने रखा। साथ ही सपा-कांग्रेस के गठबंधन से देश में राजनीति का स्वरूप बदलने का दावा किया। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के 15 लाख रूपये देने के वादे पर तंज कसा।

गठबंधन को जीत मिलना तय

  • अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने लखनऊ के बाद अब आगरा में संयुक्त रोड शो किया।
  • आगरा में रोड शो के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी साथ हैं,
  • इसके बाद हमें जीत मिलना तय है।
  • उन्होंने कहा कि जनता गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देकर जीताए।
  • इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि वक्त पड़ने पर कांग्रेस और राहुल ने हमारा साथ दिया,
  • इसके लिए अखिलेश ने आभार प्रकट किया।

राहुल ने पीएम पर खड़े किेए सवाल

  • राहुल ने अपने संबोधन में जनता से पूछा कि अब तक किसी को 15 लाख रूपये मिले क्या?
  • उन्होंने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी और भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ हूँ।
  • उन्होंने पूछा कि नोटबंदी के बाद सिर्फ गरीबों को लाइन में क्यों लगना पड़ा,
  • क्या वो चोर थे जो लाइन में लगे थे।
  • राहुल गांधी ने बजट में किसान, गरीब और मजदूर के लिए कुछ भी ना होने की बात कही।

मोदी और आरएसएस पर हमला

  • राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कई आरोप लगाए,
  • उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं, वहां जहर फ़ैलाने का काम करते हैं।
  • उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी और आरएसएस को यूपी से बाहर करके दिखाएंगे।

मिलकर बदलेंगे यूपी

  • राहुल गांधी ने कहा कि यूपी चुनाव में इस बार कांग्रेस और सपा एक साथ आए हैं।
  • उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने यूपी में अच्छा काम किया है।
  • इस बार हम साथ मिलकर यूपी को और निखारेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें