अखिलेश यादव ने आज दो कैबिनेट मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया. खनन मंत्री गायत्री प्रजापति और पंचायती राज मंत्री राजकिशोर सिंह को बर्खास्त कर दिया गया. अखिलेश यादव के इस निर्णय के बाद समाजवादी परिवार में भूचाल आ गया है. आनन-फानन में मुलायम सिंह यादव के आवास पर बैठक शुरू हो गयी है.

दिल्ली में सपा सुप्रीमो के आवास पर यादव परिवार की बैठक में शिवपाल यादव के साथ रामगोपाल यादव भी मौजूद हैं. सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव द्वारा हटाये गए मंत्रियों को लेकर ही चर्चा हो रही है.

एक ही दिन में दो मंत्रियों को किया बर्खास्त:

  • बताया जाता है कि शिवपाल यादव खनन मंत्री के हटाये जाने की खबरों के कारण ही मुलायम से मिले हैं.
  • तेजी से बदलते घटनाक्रम में एक ही दिन में दो मंत्रियों को पद गंवाना पड़ा.
  • हाई कोर्ट ने २ दिन पूर्व ही अवैध खनन पर राज्य सरकार को तलब किया था.
  • जिसके बाद से ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि अखिलेश कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं.
  • अखिलेश यादव के इस कदम को सपा एक तरफ दागियों पर कार्यवाही बता रही है.
  • वहीँ विपक्षी दलों ने इसे चुनावी हथकंडा करार दिया है.

ये भी पढ़ें: खनन मंत्री के साथ पंचायती राज्यमंत्री राजकिशोर सिंह भी हटाये गए!

ये भी पढ़ें: सीएम अखिलेश ने खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को किया बर्खास्त!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें