बीते दिनों समाजवादी पार्टी से टीम अखिलेश के बाहर किये जाने के बाद सीएम द्वारा जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट का उद्घाटन किया गया था। सीएम अखिलेश यादव ने कहा भी था कि वे प्रचार के लिए किसी का इंतज़ार नहीं करेंगे और मुमकिन हुआ तो अकेले ही पार्टी का प्रचार करेंगे। इसी को देखते हुए अखिलेश ने नए दफ्तर में अपना काम शुरू भी कर दिया है।

सपा कार्यालय से ट्रस्ट पहुंचे अखिलेश :

  • बीते दिन से आगामी चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने अपना काम शुरू कर दिया है।
  • अब सपा कार्यालय से उनका पूरा सामान जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में शिफ्ट कर दिया गया है।
  • बीते दिन कार्यालय के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी द्वारा पहला प्रेसनोट भी जारी किया गया है।
  • अखिलेश यादव ने पिछले दिनों एक बयान दिया जिसमे उन्होंने कहा था कि वे अकेले पार्टी का प्रचार करेंगे।

यह भी पढ़े : कैबिनेट मीटिंग समाप्त, गरीबों के लिए सस्ते आवास देंगे अखिलेश!

  • उसी के बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि ऐसा हो सकता है।
  • इसी कारण सपा कार्यालय से सीएम के सुरक्षा गार्डो को हटाकर जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट पर तैनात कर दिया गया था।
  • पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ये कह चुके है कि जल्द ही अखिलेश अपनी नयी पार्टी बनायेंगे।
  • अखिलेश की टीम अलग है, कार्यालय भी अब अलग है तो इस की पूरी संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़े : सीएम से मिलेंगे सैमसंग अधिकारी, नोएडा में निवेश की तैयारी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें