इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी में हो रहे विवादों पर सभी की नज़र है। आज सीएम अखिलेश से मिलने के बाद सपा सुप्रीमों ने इस समस्या का हल निकाल लिया है।

शिवपाल को वापस मिलेंगे उनके अधिकार :

  • आज पिता-पुत्र के मुलाक़ात के बाद पिछले 4 दिन से चल रही समस्या का समाधान निकल आया है।
  • इस मामले में तय हुआ कि शिवपाल प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे मगर टिकट बंटवारे में अखिलेश का भी दखल होगा।
  • इसके अलावा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए मंत्रियों की वापसी के लिए हामी भर दी है।
  • अखिलेश ने कहा था कि वह सभी वर्तमान पद छोड़ने को लिए तैयार हैं मगर टिकट देने पर फैसला मुझे मिले।

यह भी पढ़े : सपा कार्यालय पहुंचे मुलायम ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित!

  • सीएम बोले कि झगड़ा सिर्फ मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए है तो मैं सभी पद छोड़ने के लिए तैयार हूं।
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झगड़ा की वजह सिर्फ पद है, वे स्वयं नहीं।
  • इसके साथ ही मुलायम ने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार का कोई भी मतभेद नहीं है।
  • पार्टी ऑफिस में उन्होंने गायत्री प्रजापति के मंत्रिमंडल में वापसी का भी ऐलान किया।
  • बीती रात शिवपाल यादव ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था जिसे मुलायम ने अस्वीकार कर दिया था।

यह भी पढ़े : ‘अखिलेश-शिवपाल’ के समर्थक हुए ‘आमने-सामने’, जमकर हुई नारेबाजी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें