पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले आम बजट पेश होने की बात देश भर की राजनीतिक पार्टियों को रास नहीं आ रही है। राजनीतिक दलों का मानना है कि इससे बीजेपी को सीधे तौर पर इन चुनाव में फायदा मिलेगा। केंद्र सरकार के इस कदम को रोकने लिए सभी राजनीतिक दल जोर लगा रहे हैं।
बजट पर पुन: विचार करें पीएम मोदी
- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मुद्दें को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
- इस पत्र में सीएम अखिलेश ने पीएम नरेंद्र मोदी से बजट को लेकर विचार करने को कहा है।
- उन्होंने लिखा है कि आम बजट चुनाव के बाद संसद में पेश किया जाए।
- उन्होंने लिखा कि 2012 में चुनाव के बाद ही बजट पेश किया गया था।
- इस पत्र में चुनाव आयोग के निर्देशों का भी जिक्र किया गया है।
- उन्होंने लिखा कि आम बजट पहले पेश होने से जनता को लाभ नहीं होगा।
- बता दें कि बजट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई थी।
- जिसमें बजट को चुनाव के बाद पेश करने की मांग की गई थी।
- हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को रद्द कर दिया था।
- वहीं केंद्र सरकार को निर्देश दिए गए कि वह बजट वोटरों से जुड़ी लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा ना करें।