Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कैराना उपचुनावः रालोद के स्टार प्रचारकों में अखिलेश और आजम खां

star campaigners for kairana

चुनाव और जंग में सब कुछ जायज है, इसी फार्मूले पर राष्ट्रीय लोकदल ने कैराना सीट का उपचुनाव जीतने का एक्शन प्लान तैयार किया है। समाजवादी पार्टी के गठबंधन में केवल प्रत्याशी ही नहीं लगभग 45 फीसद स्टार प्रचारक भी उधार लिए हैं। लोकसभा में खाता खोलने के चाहत व जाट मुस्लिम समीकरण को फिर ताकत देने के लिए कई विवादित चेहरों को भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल करने से भी परहेज नहीं किया। शुक्रवार को रालोद प्रमुख अजित सिंह द्वारा जारी 40 स्टार प्रचारकों की सूची में मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान विवादों में घिरे में पूर्व मंत्री आजम खां, अमीर आलम, नवाजिश आलम और नाहिद हसन जैसे नाम है। कविता प्रकरण में चर्चित रहे मेराजुद्दीन जैसे नाम को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

मुलायम और शिवपाल सूची में नहीं

रालोद ने जिन सपा नेताओं को स्टार प्रचारकों को सूची में शामिल किया है, उसमें अखिलेश यादव, किरनमय नंदा, सुरेंद्र नागर, बलराम यादव, नरेश उत्तम, सुनील लाठर, राजेंद्र चौधरी, अहमद हसन, कमाल अख्तर, सुनील यादव, ब्रजेश यादव व प्रदीप तिवारी जैसे नेता शामिल हैं लेकिन, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, रामगोपाल और शिवपाल यादव का नाम नहीं होना चर्चा में है। मुस्लिमों को लुभाने के लिए पीस पार्टी अध्यक्ष डॉ. अय्यूब को भी अपना स्टार प्रचारक बनाया है।

महिलाओं को जोडऩे का जिम्मा चारू चौधरी को 

युवाओं व महिलाओं को जोडऩे के लिए रालोद के स्टार प्रचारकों में युवा नेताओं की संख्या अच्छी खासी है। रालोद प्रमुख अजित सिंह की पुत्र वधु चारू चौधरी भी कैराना उपचुनाव के लिए प्रचारकों में रहेगी। हालांकि युवा रालोद के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा का नाम सूची में नहीं होना चर्चा में है।

ये होंगे स्टार प्रचारक

अजित सिंह, अखिलेश यादव, जयंत चौधरी, डॉ. अय्यूब, किरनमय नंदा, आजम खां, सुरेंद्र नागर, मेराजुद्दीन अहमद, बलराम यादव, डॉ. मसूद अहमद, नरेश उत्तम, परवीन निषाद, वीरेंद्र सिंह गुर्जर, राजेंद्र शर्मा, त्रिलोक त्यागी, कमाल अख्तर, चारू चौधरी, शिवकरण सिंह, राजेंद्र चौधरी, दयाराम प्रजापति, अमीर आलम, अहमद हसन, बलबीर कीवाना, संजय लाठर, राजेश्वर बंसल, राजपाल कश्यप, राजपाल बालियान, मांगेराम कश्यप, डॉ.अनिल चौधरी, राकेश पाल, अशरफ अली खान, सुनील सिंह यादव, नवाजिश आलम, फकीर चंद नागर, योगराज सिंह, ब्रजेश यादव, प्रदीप तिवारी, नाहिद हसन, शाहनवाज राणा और राममेहर सिंह गुर्जर शामिल हैं।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा, 2019 के चुनाव में भाजपा का होगा सफाया

Related posts

बाराबंकी: कृषि मेला में जाने वाली किसानों की बस को दिखाई गयी हरी झंडी

Shashank
6 years ago

होटल के कमरे में महिला मैनेजर से अश्लील हरकत

Sudhir Kumar
6 years ago

जाने twitter पर कैसे ट्रेंड किया #HamareNandi का हैशटैग

Bharat Sharma
6 years ago
Exit mobile version