एक्सप्रेसवे पर पहुंचे अखिलेश :
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव लखनऊ से सैफई एक कार्यक्रम के लिए गये हुए थे। इस दौरान वहां से वापस आते हुए वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कुछ देर रुके जहाँ पर कई समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आकर अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान अखिलेश ने भी मिलने आये नेताओं की जमकर क्लास लेते हुए उनपर सवालों के तीर छोड़ दिए। अखिलेश ने उनसे पूछा कि निकाय चुनाव में उन लोगों ने किसे वोट दिलवाया था। साथ ही पूछा कि उनके बूथ पर पार्टी को कितने वोट मिले हैं। अखिलेश के इस सवाल का कुछ नेताओं ने जवाब दिया तो कुछ अपने बूथ का हाल नहीं बता सके।
कार्यकर्ता पर भड़के पूर्व सीएम :
एक्सप्रेसवे पर मिलने आये नेताओं से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पूछा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत उन लोगों अपने बूथ पर कितने नए मतदाता बनवाए हैं। अखिलेश के इस सवाल पर जब एक नेता ने कुछ कहा तो पूर्व सीएम ने उसे डांटते हुए कहा कि मुझे गलत आंकड़े मत समझाओ और जाओ अपने क्षेत्र में जमकर मेहनत करो तब आकर मुझे बताना। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव की फ्लीट दोपहर लगभग 2.30 बजे लखनऊ जाते समय फगुहा भट्टे के पास रुक गई। अखिलेश ने सपा नेताओं को निर्देश दिया कि उनकी तरफ से मकनपुर शरीफ के मेले में दरगाह पर जाकर चादर चढ़ाएं। अखिलेश से मिलने आये सपा नेताओं के बीच पार्टी अध्यक्ष के साथ सेल्फी के लिए धक्कामुक्की भी हुई।
ये भी पढ़ें : कासगंज हिंसा पर योगी के मंत्री ने दी अखिलेश को नसीहत
Pages: 1 2