मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट आज पेश हुआ. वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट पेश कर रहे थे. इसके साथ ही आज तमाम अनुमानों पर अब विराम लगता दिखाई दे रहा है. बजट के लिए छपी गई 2500 कापियां संसद भवन पहुँच चुकी हैं. इसके पहले बजट की 8000 कापियां छपती थीं. आर्थिक सर्वे को देखते हुए सरकार की चिंता कुछ कम नहीं है. बजट में इसका कितना प्रभाव दिखाई देता है, ये चर्चा का विषय हो सकता है. अरुण जेटली 5वीं बार बजट पेश कर रहे हैं. 8 राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ये बजट काफी अहम माना जा रहा है. बजट पेश होने से पहले कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई जिसमें बजट को मंजूरी दी गई. वहीँ बजट के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिली है.

अखिलेश ने बोला बजट को लेकर हमला

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा है कि अहंकारी सरकार का विनाशकारी बजट है. गरीब-किसान-मजदूर को निराशा मिली है. नौकरीपेशा और आम लोगों के मुंह पर तमाचा है ये बजट जबकि कारोबारियों और महिलाओं के मुंह पर तमाचा है. जनता की परेशानियों की अनदेखी की गई. बीजेपी अमीरों की हिमायती है और ये आखिरी बजट में बीजेपी ने दिखाया. अब जनता जवाब देगी. वहीँ

सपा विधायक शिवपाल यादव का बयान

शिवपाल यादव ने बजट को लेकर कहा कि किसानों के हित में कुछ नहीं हुआ. बीजेपी की बातें खोखली निकली. चुनाव में प्रलोभन दिया जाएगा. महंगाई बढ़ी, भ्रष्टाचार बढ़ा. 4 साल में किसानों से लूट हुई. राजस्थान में बीजेपी हार रही है.

सीएम योगी ने की बजट की तारीफ

बजट पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान आया है. वित्त मंत्री जेटली को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि बजट में किसानों का विशेष ध्यान दिया गया है. वहीं सिंचाई के क्षेत्र में बहुत पैसा मिला है . सभी फसलों पर समर्थन मूल्य मिलेगा. उन्होंने कहा कि बजट में गांव को जगह दी गई है. किसानों की आय दोगुना करने का प्रयास किया गया है. 24 में 8 मेडिकल कॉलेज यूपी को मिलेंगे. हर गरीब को आवास देना सराहनीय है. मुफ्त गैस कनेक्शन से महिला को लाभ मिलेगा. गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन सराहनीय है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें