विधान परिषद की कार्रवाही के दौरान आज सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जमकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने अपने कार्यकाल के दौरान शुरू हुई योजनाओं को लेकर भी सरकार पर हमला बोला, जिन्हें बंद कर दिया गया है.

अखिलेश यादव ने बोला योगी सरकार पर हमला:

  • उन्होंने पूछा कि मेट्रो की रफ्तार किसने रोक रखा है?
  • अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार का बजट विकास रोकने वाला है.
  • बजट में बोले गए शेर पर भी अखिलेश ने चुटकी ली है.
  • उन्होंने कहा कि एड़ियां कौन रगड़ रहा है? कहां-कहां रगड़ेंगे एड़ियां.
  • किसानों का कर्ज माफ करने को 15 दिन मांगे थे.
  • कर्ज माफ करने को इतना वक्त क्यों लग रहा?
  • जो एक्सप्रेसवे बनाया था उस पर सब चल रहे हैं.
  • पहली बार किसी CM ने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया.
  • सरकार बताए कौन सा बड़ा काम होने वाला है.
  • इस बजट से कुछ होना नहीं है.
  • बीजेपी ने किसानों से धोखा किया है.
  • डेढ़ गुना समर्थन मूल्य का वादा किया था, बीजेपी ने बड़ी बड़ी बातें की थीं.

समाजवादी शब्द से भाजपा को चिढ़:

  • समाजवादी शब्द इनको बहुत बुरा लगता है.
  • 55 लाख महिलाओं की पेंशन इस सरकार ने छीन ली गई.
  • संविधान को ये कम मानते हैं.
  • गांधी जी को हटा दिया अब सिर्फ चश्मा दिखता है.
  • बीजेपी ने कहा था कि कोई स्लाटर हाउस नहीं चलेगा.
  • अब कह रहे वैध चलेगा, अवैध नहीं.
  • बजट की स्पीच में रोमियो लिख दिया.
  • किसान का क्या हाल है वो तो पूछ नहीं रहे हैं.
  • इनको गायत्री प्रजापति बहुत याद आते है हम जानते है क्यो याद आते हैं.
  • अब मोरन की कीमत क्यों कम नहीं हो रही है ये बताये सरकार.
  • ई-टेंडरिंग की बात करती है पर अभी इंतजार करना होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें