[nextpage title=”अखिलेश” ]
विधान परिषद की कार्रवाही के दौरान आज सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जमकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने अपने कार्यकाल के दौरान शुरू हुई योजनाओं को लेकर भी सरकार पर हमला बोला, जिन्हें बंद कर दिया गया है.
बातों-बातों में मुलायम सिंह पर क्या बोल गए अखिलेश..
[/nextpage]
[nextpage title=”अखिलेश” ]
- अखिलेश यादव ने कहा कि गोमती रिवर फ्रंट का बजट बढ़ाना चाहिए था.
- गोमती रिवर फ्रंट की जांच पर अखिलेश ने कहा कि साबरमती से ज्यादा सुंदर बना है इसलिए जांच हो रही है.
- जो आर्किटेक साबरमती में था वहीँ गोमती फ्रंट में था.
- केंद्र में जिसकी सरकार होती है CBI का इस्तेमाल करती है.
- उन्होंने कहा कि सीतापुर मामले की cBI जांच होनी चाहिए.
- सरकार के सुविधा की बात करती है पर हमको जानकारी हुई कि सर्वर ठप होने से 4 घंटे ठप रही हॉस्पिटल की सुविधा.
- हमने जितना लैपटॉप बाँट दिया वो पांच साल में नहीं दे पाएंगे और न ही उससे फ़ोटो हटा पाएंगे.
- वो बात और है कि नेता जी को मना लेते है.
- उन्होंने कहा कि अब पूर्वांचल को क्या मिलने जा रहा है, गोरखपुर बना के दिखा दें
- अखिलेश यादव सुनने में आ रहा है शिकायत हो रही है दिल्ली में मंत्रियों की.
सीतापुर मामले में क्या हुआ:
- अखिलेश यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था की सरकार को बड़ी चिंता है.
- पर घटनाओं को कैसे छिपाएंगे कैसे मैनेज करेंगे.
- कितने व्यपारियों की हत्या हुई और कितने सर्राफा के यहाँ लूट हुई?
- उन्होंने कहा कि हमने जब भी सीबीआई जांच की जरूरत हुई तब कराई थी.
- सरकार सीतापुर और मथुरा में सीबीआई जांच करे.
- हमारी सरकार को गुंडों वाली सरकार बोलते थे पँर ये तो हमसे ऊपर जा रहे है तो हम क्या बोलें?
- 100 दिन सरकार के बुक लाये है पँर बताये की सैमसंग अमूल कौन लाया है?
- फाइलों को उठा कर देखिये पता चल जायेगा.
- हमे कहते थे कि गुंडों की सरकार, चलो हम तो हैं गुंडे अब आपको क्या कहें.
- सदन में पुड़िया गिर गई थी.
- आगरा से रिपोर्ट क्या आई और ये सब किसके लिए किया गया?
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.