[nextpage title=”akhilesh” ]
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे है। ऐसे में अखिलेश यादव की जिंदगी से जुड़े ऐसे कई राज (facts) है जो हर कोई नहीं जानता है। आज हम आपको अखिलेश यादव के जिंदगी के ऐसे 5 राज बताएँगे जो शायद किसी को नहीं पता होंगे।
[/nextpage]
[nextpage title=”akhilesh2″ ]
जब हेलिकॉप्टर पर बैठना चाहते थे अखिलेश :
- साल 1990 में जब अखिलेश यादव ने इंटर की परीक्षा दी तो यूपी के सीएम मुलायम सिंह यादव थे।
- जब एक बार मुलायम सिंह हेलिकॉप्टर से इटावा पहुँचे तो अखिलेश ने उसमें बैठने की जिद की।
- इस पर पिता मुलायम सिंह यादव ने उन्हें डांटते हुए कहा था कि ये तुम्हारे लिए नहीं है।
- अखिलेश ने बताया कि तभी से मैंने सोचा कि मुझे खुद इसमें बैठने के काबिल बनना है।
मनपसंद कॉलेज में पढ़ना चाहते थे अखिलेश :
- अखिलेश यादव ने इंटर की परीक्षा पास की और कॉलेज की तैयारियों में लग गए थे।
- वे हमेशा से ही देश के प्रख्यात हिन्दू कॉलेज में पढ़ना चाहते थे।
- मगर उस दौरान अखबारों में मुलायम के विरुद्ध काफी कुछ छापा जा रहा था।
- इसी कारण उनका दाखिला मसूरी के जयचामराजेंद्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल इनवायरमेंट में कराया गया।
[/nextpage]
[nextpage title=”akhilesh3″ ]
टीम इण्डिया के पूर्व गेंदबाज है अखिलेश के दोस्त :
- बहुत कम लोग जानते होंगे कि पूर्व गेंदबाज जवागल श्रीनाथ अखिलेश के अच्छे दोस्त है।
- कॉलेज के दौरान ही श्रीनाथ और अखिलेश की दोस्ती हुई थी।
- अब भी जब उन्हें मौका मिलता है तो वे उनसे मुलाकात अवश्य करते है।
अखिलेश ने छिपाई अपनी पहचान :
- पूरे कॉलेज के दौरान कोई नहीं जान पाया कि अखिलेश UP के सीएम के बेटे हैं।
- जब भी उनसे माता-पिता के बारे में पूछा जाता था तो वे कहते कि उनके पिता किसान हैं।
- उनके किसी मित्र को उनकी सच्चाई के बारे में नहीं पता चल पाया था।
अखिलेश को पेड़ पर चढ़ना था पसंद :
- यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश को बचपन में पेड़ पर चढ़ना बहुत पसंद था।
- कोई यदि उनसे पेड़ से उतरने के लिए कहता था तो उससे टॉफी की माँगते थे।
- तब परिवार के सदस्य उनके लिए दो रुपए के कंपट लेकर उन्हें देते थे।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#akhilesh yadav birthday unknown
#akhilesh yadav birthday unknown facts
#akhilesh yadav birthday unknown facts must know everyone
#akhilesh yadav birthdayfacts
#akhilesh yadav unknown
#Akhilesh Yadav Unknown Facts
#अखिलेश का जन्मदिन
#अखिलेश का बचपन
#अखिलेश की अनसुनी बातें
#अखिलेश की जिंदगी
#अखिलेश यादव का जन्मदिन
#अखिलेश यादव की अनसुनी बातें