उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शिरकत की। यह कार्यक्रम राजधानी लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया।

‘आजाद हिंदी जर्नल’ पुस्तक का विमोचन:

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आजाद हिंदी जर्नल का विमोचन किया।
  • इसके साथ ही सीएम ने मौलाना आजाद मेमोरियल अकादमी की वेबसाइट भी लांच की।

क्या बोले मुख्यमंत्री:

  • विमोचन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वहां मौजूद सभा को संबोधित किया।
  • उन्होंने कहा कि, “समाजवादी लोगों ने शहरों और गांवों में संतुलन बनाया”।
  • उन्होंने कहा कि, “समाजवादी लोग सभी का सम्मान करते हैं”।
  • उन्होंने कहा कि, “जितने डीजीपी हमने बनाये हैं उतने शायद ही किसी ने बनाये हों, हमने सभी को मौका दिया”।
  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, “विरोधी भी जानते हैं कि सपा ने विकास किया है”।
  • उन्होंने कहा कि, “हम शहर और गांवों को तरक्की के रास्ते पर लाये”।
  • उन्होंने कहा, “विकास करने में भी संतुलन बनाये रखा है”।
  • उन्होंने ये भी कहा कि, “सपा ने सड़के बनायीं, बिजली का इंतजाम किया”।
  • “समाजवादी लोगों ने सूबे के विकास के लिए किया काम”।
  • उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि, “विरोधियों की साजिश समझने की कोशिश करें”।
  • उन्होने भदोही के कालीन व्यापर के लिए कहा कि, “समाजवादी सरकार ने पूरी तरह से उपेक्षित कालीन के उद्द्योग को बढ़ावा दिया”।
  • “भदोही के लिए सड़क बनायीं जिससे कालीन व्यापार सुगमता से चल सके”।
  • उन्होंने कहा कि, “वाराणसी पहुँचने में समय लग सकता है, भदोही में नहीं”।
  • उन्होंने विधानसभा चुनावों के लिए कहा कि, “जनता फैसला करेगी की वो विकास की समाजवादी सरकार को चुनेगी या पत्थर वाली सरकार को”।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें