Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

68,500 शिक्षक भर्ती मामला: अखिलेश ने की लखनऊ पुलिस के लाठीचार्ज की निंदा

lathi charge vidhan sabha

lathi charge vidhan sabha

68500 सहायक अध्यापक भर्ती के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर विधान भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे बीटीसी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने शुक्रवार को जमकर लाठियां भांजीं। सड़क पर प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसमें दर्जनों अभ्यर्थी घायल हो गए और भगदड़ मच गई। खून से लथपथ अभ्यर्थियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने इसके बाद करीब एक दर्जन अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर हजरतगंज कोतवाली ले आई। इस लाथीचार्ज को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

भाजपा सरकार पर भड़के अखिलेश :

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा के सामने 68,500 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छात्र-नौजवान विरोधी है। उनके निर्देश पर सपा नेताओं ने सिविल अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल जाना।

अखिलेश यादव ने कहा कि शांतिपूर्ण और अहिंसक तरीके से धरना दे रहे अभ्यर्थियों को बर्बरता पूर्वक पीटा जाना दुखद और शर्मनाक है। भाजपा सरकार में रोजगार तो मिलने से रहा, उल्टे नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

घायलों से मिले सपा नेता :

अखिलेश यादव के निर्देश पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी, विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने राजधानी के सिविल अस्पताल में घायलों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। राजेंद्र चौधरी ने बताया कि लाठीचार्ज में घायल आलोक कुमार, अवधेश कुमार, मनोज कुमार, आदित्य गुप्ता, कृष्णन और रोहन जायसवाल सिविल अस्पताल लखनऊ में भर्ती है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरों” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

सपा कलह: एक बार फिर शिवपाल से बचते नजर आये अखिलेश!

Divyang Dixit
7 years ago

मनकामेश्वर घाट पर होलिका दहन, महा आरती की देखिये भव्य 28 तस्वीरें!

Sudhir Kumar
7 years ago

ट्रक और कार में भीषण टक्कर, कार सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत, ट्रक ड्राईवर मौके से फरार, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रानीगंज अजगरा बाजार में हुआ हादसा।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version