उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट और एशिया के सबसे बड़े पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क (janeshwar park) में आने वालों के लिए एक नई सुविधा दी जा रही है।

हो रही खास तैयारी (janeshwar park) :

  • इस पार्क में लगातार बढती पर्यटकों को देखते हुए कनाडा से पैडल बोट का इंतजाम किया गया है।
  • पैडल बोटिंग के दौरान लोगों को लाइफ जैकेट पहनना जरुरी होगा।
  • झील गहरी होने के कारण इसमें बोटिंग के अलावा सब कुछ पूरी तरह से बैन रहेगा।
  • पार्क में करीब ढाई करोड़ की लागत से बनी गंडोला नाव मंगाई गई थी।
  • पार्क में करीब 10 गंडोला नाव भी हैं जिन्हें चीन से मंगाया गया है
  • जनेश्वर मिश्र पार्क में पेडल बोट को कनाडा और जेटी को ताइवान से मंगाया गया है।
  • बोटिंग का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।
  • बोटिंग के दौरान सुरक्षा के नजरिये से लाइफ जैकेट पहननी जरूरी होगी।

janeshwar-mishra-park

  • गौरतलब है, जनेश्वर मिश्र पार्क करीब 376 एकड़ में फैला है, जिसे करीब 300 करोड़ की लागत से बनाया गया है।
  • पार्क में न केवल बहुत लंबी झील बनाई गई है, बल्कि यहां पर बच्चों के लिए किड्स जोन, ओपन जिम, प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा, टैंक और फाइटर जेट भी लगाया गया है।
  • वर्तमान समय में पार्क में जाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है।
  • गौरतलब है कि जनेश्वर मिश्र पार्क मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
  • अखिलेश यादव ने इस पार्क का निर्माण अपने पिता के कहने पर शुरू किया था।
  • इस पार्क को एशिया का सबसे बड़ा पार्क होने का भी दर्जा प्राप्त है।
  • वर्ष 2012 में इस पार्क को लंदन के हाइड पार्क की तर्ज पर विकसित किया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें