समाजवादी पार्टी के 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारी करना शुरू कर दिया है। बीते 2 चुनावों में सपा को मिली करारी हार से उबरते हुए आगामी लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करना पार्टी के लिए और खुद अखिलेश यादव के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है। यही कारण है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश खुद अब हर जिले का दौरा कर पार्टी संगठन को मजबूती देने में लगे हुए है। इसी क्रम में उन्होंने एक युवा नेता को आशीर्वाद देकर बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

सपा कर रही 2019 की तैयारी :

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी सबसे आगे चल रही है। अन्य पार्टियों ने जहाँ इसके लिए अब तक कोई ख़ास तैयारी नहीं की है तो वहीँ सपा ने तो लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के लिए आवेदन फॉर्म तक निकाल दिया है। जिला सपा कार्यालय से कोई भी 10 हजार की रकम जमाकर इस फॉर्म को भरने के बाद प्रत्याशी बनने के आवेदन कर सकता है। वहीँ यूपी की फतेहपुर सीट से सपा ने सबसे पहले अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। साथ ही मुलायम सिंह के मैनपुरी से लड़ने का ऐलान अखिलेश कर चुके हैं। साथ ही वे खुद भी कन्नौज से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

अखिलेश ने दी जिम्मेदारी :

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात कर युवा सपा नेता अशरफ अली बेग ने संगठन की गतिविधियों के बारे में बताया। इसके बाद पूरी जानकारी सुनने के बाद अखिलेश यादव ने सपा नेता बेग को आशीर्वाद देकर संगठन में सक्रिय रूप से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। अशरफ अली बेग सपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय अशफाक अली बेग के पुत्र हैं। लखनऊ में मुलाकात के दौरान सपा सुप्रीमो ने अशफाक बेग को याद किया। अशरफ अली बेग ने बताया कि सपा प्रदेश में किसानों तथा बेरोजगार नौजवानों की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरने जा रही है।

 

ये भी पढ़ें : लखनऊ में सरेराह चौराहे पर हुआ बार बालाओं का अश्लील डांस

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें