जहां योगी की छवि कट्टर हिंदूवादी इंसान की रही है और है तो वहीं अखिलेश यादव की छवि सर्वजन नेता की है. अखिलेश यादव ने कभी खुद को किसी जातिगत ढांचे में नहीं ढाला. उन्होंने हिन्दुओं के अलावा हर धर्म, हर जाति और हर संप्रदाय के लोगों का सम्मान किया. जबकि योगी आदित्यनाथ के साथ आरएसएस का पूरा संगठन है. इतिहास में आरएसएस को एक हिंदूवादी संगठन माना जाता है.

  • महिला की सुरक्षा महिलाओं की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण करने में अखिलेश यादव ने डायल 1090 और डायल 100 जारी किया था.
  • जिसके कारण कुछ हद तक अपराधों पर लगाम भी लगी.
  • लेकिन योगी सरकार कुछ नया नहीं कर पाई और डायल 100 को ही रोमियो स्क्वाड बना दिया.
  • जिसके बाद कई बार तो यागी सरकार में ऐसा हुआ कि सड़क पर चलते हुए सगे भाई बहन को भी पुलिस वालों ने लैला मजनू समझ कर जलील किया.

1-आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे

2-108 एम्बुलेंस

3-लोहिया आवास

4-लखनऊ स्टेडियम

5-लखनऊ मेट्रो

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP News]” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें