सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने सूबे के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने कहा कि ईद का त्यौहार एकता और आपसी भाई-चारे का सन्देश देता है.
माहे रमजान का रहमतों और बरकतों वाला महिना पूरा हो गया है. ऐसे में शाम को ईद का चाँद देखने के बाद कल देश भर में ईद-अल-फ़ित्र की नमाज़ अदा की जा रही है.इस दौरान लखनऊ ईदगाह सहित अगल अलग मस्जिदों में ईद नमाज़ का एहतमाम किया गया है.
लखनऊ की मस्जिदों में ईद की नमाज़ का समय-
- ऐशबाग ईदगाह में सुबह 10:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- आसिफी मस्जिद में सुबह 11:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- टीले वाली मस्जिद में सुबह 9:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
सुबह 9 से 10 बजे के बीच इन मस्जिदों अदा की जाएगी ईद की नमाज़
- ईदगाह खदरा में सुबह 9:30 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- ठाकुरगंज स्थित इमली वाली मस्जिद में सुबह 9:30 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- तहसीनगंज स्थित जामा मस्जिद में सुबह 10:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- हजरतगंज स्थित मस्जिद इमामबाड़ा शाहनजफ में सुबह 10:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- रुस्तम नगर स्थित दरगाह हजरत अब्बास में सुबह 10:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- पुरानी बांस मंडी खदरा स्थित कदीमी मस्जिद में सुबह 10:30 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.