लखनऊ में आयोजित एक निजी अख़बार के कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कहा की उत्तर प्रदेश खुशहाली के राह पर जा रहा है। उन्होंने कहा की यूपी की जनता और यूपी से जुड़े लोग ये महसूस कर रहे हैं होंगे की यूपी तरक्की की राह पर जा रहा है। अखिलेश ने कहा की जो दुसरे दल है वो ज़रूर हमारी कमी निकाल रहे होंगे। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश में सड़क पर वो लोग भी चलते हैं जो टैक्स देते हैं और वो भी चलते हैं जो टैक्स नही तक देते। लेकिन ऐसे लोगों को समझाने की ज़रुरत है।

मैं मुख्यमंत्री हूँ पर मुझे भी ये नहीं बताया जायेगा की बैंकों में कितना कैश मौजूद है

  • नोटबंदी के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा की बहुत सारे लोगों को बिना तैयारी के लाइनों ने खड़ा कर दिया गया।
  • अखिलेश ने कहा की मैं मुख्यमंत्री हूँ पर मुझे भी ये नही बताया जायेगा की बैंकों में कितना पैसा मौजूद है।
  • उन्होंने कहा की मैं दोबारा ये कहूँगा की पैसा कला या सफ़ेद नही होता बल्कि लोगों इसे काला या सफ़ेद बनाते हैं।
  • डायल 100 पर अखिलेश ने कहा की ऐसा उत्तर प्रदेश में है की आप की एक कॉल पर पुलिस 7-10 मिनट में आप के पास पहुँच जाती है।
  • जब अखिलेश से ये सवाल पुछा गया की आप नॉएडा आने से क्यों डरते हैं।
  • तो अखिलेश ने कहा की मैं 2017 में चुनाव जीतने के बाद मैं नॉएडा ज़रूर जाऊंगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें