उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेह यादव अपने प्रचार अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत कर चुके हैं, जिसके तहत अखिलेश यादव बुधवार 1 फरवरी को हापुड़ और सिकंदराबाद के दौरे पर हैं। अखिलेश यादव अपने चुनाव अभियान के तहत हापुड़ और सिकंदराबाद में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

अखिलेश यादव की हापुड़ जनसभा:

  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश अपने प्रचार अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत कर चुके हैं।
  • जिसके तहत अखिलेश यादव बुधवार को दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
  • अखिलेश यादव की पहली जनसभा हापुड़ जिले में आयोजित की जाएगी।
  • हापुड़ में अखिलेश यादव मंसूरी बस स्टैंड के पास वन चेतना सेण्टर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • इस जनसभा से अखिलेश यादव धौलाना से सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे।

अखिलेश यादव की सिकंदराबाद जनसभा:

  • अखिलेश यादव बुधवार को दो विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर हैं।
  • जिसके तहत अखिलेश पहले हापुड़ जिले में जायेंगे।
  • हापुड़ की जनसभा के बाद अखिलेश यादव सिकंदराबाद पहुंचेंगे।
  • अखिलेश यादव सिकंदराबाद में लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • गौरतलब है कि, राहुल यादव सिकंदराबाद से सपा के प्रत्याशी हैं।

मंगलवार को 6 जनसभाएं संबोधित की थी:

  • सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को एटा, हाथरस और अलीगढ़ के दौरे पर थे।
  • जिस दौरान अखिलेश यादव ने कुल 6 जनसभाओं को संबोधित किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें