2 आरोपी हुए गिरफ्तार :

बीते दिनों आजमगढ़ के अकबेलपुर गांव निवासी सपा नेता राजबहादुर की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने सुबह बढय़ा बाजार के पास से गिरफ्तार किया। सपा नेता की हत्या के बाद से वे फरार थे और कहीं दूर जाने की योजना बना रहे थे। एसपी ग्रामीण ने बताया कि ओमप्रकाश तिवारी और कृष्णपाल तिवारी को सपा नेता राजबहादुर यादव की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों अतरौलिया थाना क्षेत्र के अकबेलपुर गांव के रहने वाले हैं जो फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर अतरौलिया पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पूर्व सीएम ने दी 5 लाख की सहायता

सुबह के समय सैर पर निकले राजबहादुर यादव की बीते दिनों हत्या कर दी गयी थी। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही सपा नेता के परिजनों को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 5 लाख की आर्थिक मदद दी।ये राशि सपा महासचिव बलराम यादव ने परिजनों को दी। राजबहादुर यादव सपा के सेक्टर प्रभारी थे जिनकी जमीन के विवाद में नौ जनवरी को सिर से धड़ अलग कर उनकी हत्या कर दी गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजबहादुर के घर वालों से फोन पर बात कर सांत्वना दी थी। इस अवसर पर विधायक डा. संग्राम यादव, संजय मिश्रा, बलवंत यादव, बृजलाल, ओमकार आदि लोग मौजूद रहे थे।

 

ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश में हो रही हिंसा की बीजेपी जिम्मेदार : मायावती

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें