समाजवादी पार्टी का राज्य स्तरीय सम्मेलन 23 सितंबर को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में होने जा रहा है. इस सम्मलेन में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश व महासचिव रामगोपाल यादव भी शिरकत करेंगे.सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि इस सम्मेलन (samajwadi party) के लिए 15 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता पहले ही लखनऊ पहुँच चुके है थे.
नगर निगम ने उतारे होर्डिंग:
- इधर अखिलेश दे रहे थे भाषण तो उधर गिराई जा रहीं थी अखिलेश-मुलायम की होर्डिंग.
अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे. - वहीँ दूसरी ओर नगर निगम का अमला होर्डिंग उतार रहा था.
- सपा के राज्य सम्मेलन के लिए सपाइयों ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के साथ आधे शहर को होर्डिंग बैनर से सजाया था.
- लेकिन उनको झटका तब लगा जब कालिदास मार्ग चौराह पर लगी समाजवादी पार्टी की होर्डिंग फर्श पर आ गयी.
https://youtu.be/FRq09j4eA2k
नगम निगम से नहीं ली थी अनुमति:
- ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब किसी राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान ही कार्यक्रम सम्बंधित होर्डिंग हटा दी गयी.
- 21,22 और 23 सितम्बर में सपा की ओर से 483 होर्डिंग और 256 यूनिपोल के लिए अनुमति ली गयी थी.
- प्रचार विभाग के अनुसार एक हज़ार से अधिक की संख्या में ये पोस्टर और होर्डिंग लगाई गयीं थी.
- विक्रमादित्य मार्ग, कालिदास मार्ग, लोहिया पथ से होर्डिंग और पोस्टर हटाने का अभियान शुरू हुआ था.