सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी में पूर्व मुख्यमंत्रियों का अपने सरकारी बंगले छोडने का सिलसिला शुरु हुआ। इनमें सबसे बड़ा नाम सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव का है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकारी बंगला खाली करने के बाद VVIP गेस्ट हाउस को अपना नया आशियाना बनाया है। इस बीच राज्य संपत्ति विभाग ने आज लखनऊ में अखिलेश यादव का पूर्व बंगला मीडिया के लिए खोला जिसकी वर्तमान हालत काफी भयावह थी। इसके अलावा यहाँ एक ऐसा चोर दरवाजा भी मिला जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह जायेंगे।

बदहाल थी बंगले की हालत :

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बंगला राज्य संपत्ति विभाग के कब्जे में आने के बाद आज उसे मीडिया के लिए खोला गया था। जो बँगला कभी आलीशान हुआ करता था, आज वहां टाइल्स टूटी मिलीं, फ्लोरिंग उखड़ी हुई थी। कुल मिलाकर आलीशान बंगला को अखिलेश यादव ने जाने से पहले बेहाल कर दिया था। बंगले में सबसे ज्यादा टूटफूट वहां हुई जहां अखिलेश यादव का जिम हुआ करता था। इसके साथ ही इनडोर गेम्स के एरिया में भी तोड़फोड़ देख गई। कहीं लोहे के एंगल निकले हुए थे तो कहीं दीवार टूटी हुई थी। कमरों में पेटिंग्स बनीं थी जिसे बच्चों के द्वारा बनाया गया था। इसके साथ ही कई कमरों की फ्लोरिंग उखड़ी हुई मिली थी।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=ThQO30u4ZvQ” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

मिला एक गुप्त दरवाजा :

अखिलेश यादव के बंगले में एक टेनिस कोर्ट भी था जहाँ वे टेनिस खेला करते थे। इसके अलावा उसी टेनिस कोर्ट के पास से एक दरवाजा भी बनाया गया था जो सीधे जाकर अखिलेश के पिता और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के घर में मिलता था। इससे पहले इस दरवाजे के बारे में मीडिया में और बाहर किसी को नहीं पता था। माना जाता है कि यूपी के विधानसभा चुनावों के समय पार्टी में मची कलह के दौरान अखिलेश यादव यहीं पर आकर मुलायम सिंह से मिलते थे। यहीं पर दोनों की बात होती थी। इसके अलावा अखिलेश के बच्चे भी इसी दरवाजे से अपने दादा मुलायम सिंह यादव के घर में जाया करते होंगे।

 

ये भी पढ़ें- सीतापुर में मुठभेड़: एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, इंस्पेक्टर सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

ये भी पढ़ें- लखनऊ: डॉयल 100 के दारोगा ने खुद को गोली से उड़ाया, सरकारी आवास में मिला शव

ये भी पढ़ें- लखनऊ के सचिन दुबे सेना में बने लेफ्टिनेंट, परिवार वाले खुशी से हुए गदगद

ये भी पढ़ें- लखनऊ: अवैध संबंधो के शक में पति ने की धारदार हथियार से पत्नी की हत्या

ये भी पढ़ें- बिजनौर: गरीब माँ ने आर्थिक तंगी के चलते 2 लाख में बेच दी बेटी

ये भी पढ़ें- सुसाइड वाले दिन सुबह 7:30 बजे राजेश को ATS दफ्तर से किसका आया था फोन

ये भी पढ़ें- अभद्र टिप्पणी करने के मामले में नसीमुद्दीन, रामअचल समेत चार को समन

ये भी पढ़ें- प्रमुख सचिव पर 25 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले अभषेक गुप्ता गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- अभिषेक गुप्ता की गिरफ्तारी पर एसएसपी लखनऊ का ऑफिशियल बयान

ये भी पढ़ें- अभिषेक के नाना का बयान- भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की दी जा रही सज़ा

ये भी पढ़ें- अलविदा की नमाज में रोजेदारों ने मुल्क से लेकर आवाम तक के लिए मांगी सलामती की दुआ

ये भी पढ़ें- श्रावस्ती जिला में 100 से अधिक झोलाछाप डॉक्टर डंके की चोट पर कर रहे इलाज

ये भी पढ़ें- पत्रकारों पर लगा गांजा तस्करों से 5 लाख रुपये मांगने का आरोप, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें