उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए पार्लियामेंट पहुंचे। यहां पीएम से मुलाकात में यूपी सीएम ने नोटबैन और कानपुर रेल हादसे के विषय में चर्चा की। पीएम से मुलाकात के बाद सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने नोटबंदी पर सरकार को घेरा। इसके साथ ही अखिलेश ने एक बार फिर किसानों को छूट देने की बात कही।

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी के सर्वे पर तंज कसा।
  • उन्होंने कहा कि यदि मैं फेसबुक पर सर्वे करूं तो मेरे समर्थक मेरे पक्ष में बोलेगे।
  • कहीं ना कहीं हर आदमी को चिंता हो रही है।
  • देश में अनिश्चित्ता का माहौल पैदा हो गया है।
  • केन्द्र सरकार को कम से कम किसानों को थोड़ी छूट देनी चाहिए।
  • सीएम ने कहा कि कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हम लोग भी हैं।
  • लेकिन लोगों को आ रही समस्याओं का ध्यान रखना चाहिए।

स्मार्टफोन होता तो इतनी तकलीफ ना होतीः

  • अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग समाजवादियों को कंप्यूटर और अंग्रेजी के खिलाफ मानते थे।
  • लेकिन समाजवादी सरकार ने गांव-गांव में लैपटॉप पहुंचाए।
  • अब हम लोगों को स्मार्टफोन दे रहे हैं।
  • अखिलेश ने कहा कि अगर लोगों के पास यह स्मार्टफोन होता तो इतनी तकलीफ नहीं होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें