उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में दिए इंटरव्यू के दौरान सपा के चुनावी एजेंडे का खुलासा करते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में हमारा मुद्दा सिर्फ विकास का होगा। हम पिछले 4 सालों में किये गए अपने विकास कार्यों के साथ ही जनता के बीच जाएगें। सीएम अखिलेश यादव ने इस दौरान कई बड़े मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। सीएम ने कहा की सपा ने जमीन तक गरीबों के बीच अपने काम को पहुंचाया है।

सीएम ने गिनाई सरकार की उपलब्धियांः
  • इस दौरान सीएम अखिलेश यादव ने बताया कि लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस-वे 2 अक्टूबर से लोगों के लिए खुल जाएगा। इसके साथ ही एक्सप्रेस वे के पास प्रदेश की सबसे बड़ी आलू की मंडी बनेगी।
  • सीएम ने बताया कि एक्सप्रेस वे के पास ही फल, सब्जी और अनाजों की मंडी भी बनायी जाएगी।
  • इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज हम राज्य में 18 हजार मेगावाट बिजली मुहैया करा रहे हैं।
  • सरकार ने अधिक से अधिक लोगों तक बिजली पहुंचाने के लिए ट्रांसमिशन लाइन, डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम पर काम किया है।
  • कानून व्यवस्था के सवाल पर सीएम ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 बेहद अच्छा काम कर रही हैं।
केन्द्र पर साधा निशानाः
  • यूपी सीएम ने केन्द्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमने 10 हज़ार टैंकर मांगे, केंद्र सरकार ने कितने टैंकर दिये, वो बतायें।
  • सीएम ने कहा कि केंद्र ने हमसे जो भी मदद मांगी उसमें समाजवादी सरकार ने रोड़ा नहीं अटकाया। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री के चुनाव क्षेत्र में मेट्रो बनवाना चाहता हूं।
चाचा के फैसले से नही हूं सहमतः
  • इस कार्यक्रम में अखिलेश जहां विकास पर खुलकर बोलें वहीं, मुख्तार पर कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दियें।
  • कई बार सवाल होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि मै अपने फैसले खुद लेता हूं, चाचा के फैसले से सहमत नही हूं।
  • समाजवादियों को किसी के सहारे की जरूरत नहीं है, सपा अपने दम पर वापसी करेगी। मुख्तार जैसे लोगों का सपा में स्वागत नहीं है।
  • सीएम ने कहा समाजवादी पार्टी किसी का अनुसरण नहीं कर रही है, हमारा विकास का एजेंडा सबसे अलग है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें