Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गठबंधन के मतदाताओं के क्षेत्र में मशीने क्यों हुई खराब- अखिलेश यादव

akhilesh yadav press conference

akhilesh yadav press conference

बीते दिन यूपी के कैराना और नूरपुर में हुए उपचुनाव में प्रशासन की तरफ से काफी लापरवाही देखने को मिली थी। यहाँ पर कई EVM और VVPAT मशीनें खराब हो गयी थी जिसके वजह से मतदाताओं को 2-3 घंटे तक लाइनों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। इस घटना पर सपा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसके मतदाताओं को वोट देने से रोकने के लिए ऐसा किया गया है। इसके अलावा सपा ने कहा कि जानबूझ कर इस उपचुनाव को रमजान के महीने में रखा गया जिससे मुसलमान गर्मी होने के कारण वोट देने नहीं निकल पायेगा। इस मुद्दे पर आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस की जिसमें उन्होंने कई बड़े बयान दिए।

अखिलेश ने किया चौधरी चरण सिंह को याद :

सपा कार्यालय पर पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजली दी गयी। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि समाजवादी हमेशा से चौधरी चरण सिंह के दिखाए रास्ते पर चलते आये हैं। इसके बाद उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान भारी पैमाने पर मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसी घटनाओं से आम लोगो का मशीनों से भरोसा उठता जा रहा है। एक मशीन के बाद कई सारी मशीनें खराब होना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में EVM से मतदान होना लोकतंत्र के लिए खतरा है। ऐसे में आगे से सरे चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए।

सपा हमेशा से इस बारे में आवाज उठाती आयी है। इस तरह जनता का विश्वास लोकतंत्र में और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि बात सुनने को मिल रही कि ख़ास रणनीति के तहत मशीनें खराब की गयी थी। उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए ऐसा किया गया। जनता में बीजेपी के खिलाफ नाराजगी और रोष है। जो वादा किया गया जनता से वो पूरा नहीं हुआ। कर्ज माफी ने किसानों को निराश किया। गन्ना किसानों के साथ धोखा किया गया।

जनता ने किया बीजेपी के खिलाफ मतदान :

सरकार ने नहीं बताया कि बकाया पैसा कब दिया जाएगा। यही कारण है कि रणनीति के तहत रोड शो भी किया गया। पीएम उपचुनाव पर असर डाल रहे थे तो सीएम योगी भी करने लगे। मुझे ख़ुशी है कि कैराना और नूरपुर की जनता ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया है। गर्मी के कारण कहना कि मशीन खराब हुई तो सिर्फ गठबंधन के मतदाताओं के क्षेत्र में मशीने क्यों खराब की गई। मुझे ख़ुशी है कि जनता ने बीजेपी को अपना जवाब बता दिया है। अब सभी पार्टियाँ कह रही है कि EVM से नहीं बैलेट से वोट पड़ना चाहिए। हमें एकजुट होकर EVM के खिलाफ आवाज उठानी होगी। कैराना में 73 बूथों पर फिर से मतदान होने जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि जानबूझकर जनता के ऊपर लाठीचार्ज किया लेकिन ख़ुशी है कि जनता ने बीजेपी के खिलाफ जाकर वोट किया है।

Related posts

बीजेपी करती है जुमलेबाजी: राज बब्बर

Kamal Tiwari
7 years ago

औरैया में मुलायम सिंह यादव ने किया बड़ा खुलासा

Shashank
7 years ago

चक गजरिया में दूध डेरी का निरीक्षण करेंगे CM योगी!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version