उत्तर प्रदेश में जहां छठे चरण का मतदान सुबह से हो रहा है। वहीं आखिरी और सातवें चरण के मतदान के लिए वाराणसी में सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।

  • वाराणसी में अखिलेश यादव और राहुल गांधी संयुक्त रोड शो करेंगे।
  • इस रोड-शो में डिंपल यादव भी शामिल होंगी।
  • सपा-कांग्रेस के गठबंधन का यह रोड शो कचहरी के अम्बेडकर चौराहे से शुरु होगा।
  • जो विभिन्न रास्तों से चलकर गिरजाघर तक करीब साढ़े 8 किलोमीटर का रास्ता तय करने के बाद समाप्त होगा।
  • रोड शो के दौरान दोनों युवा नेता काशी की जनता से सीधा संवाद भी करेंगे।
  • बताया जा रहा है कि रोड शो की रणनीति का पूरा खाका टीम पीके और खुद प्रशांत किशोर सम्भाल रहे हैं।
  • पहले यह रोड शो साढ़े 11 किलोमीटर ररास्ते को तय करने वाला था।
  • लेकिन चुनाव की व्यस्तता को देखते हुए समय बचाने के लिए इसकी दूरी कम हो गई।

इधर से गुजरेगा अखिलेश का रोड शो

  • रोड शो दोपहर 1:00 बजे सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों के चुनावी अभियान को धारदार बल प्रदान करने हेतु गंगा-जमुनी तहज़ीब की नगरी काशी में आम जन से मुलाकात करने के लिए एक विशाल और भव्य रोड शो है।
  • रोड शो यात्रा अम्बेडकर चौराहा कचहरी से दोपहर 1 बजे जनसभा के माध्यम से प्रारम्भ होकर वरुनापुल, मिंट हॉउस, नदेसर मस्ज़िद, घौसबाद रोड, चौकाघाट गाटर पुल, चौकाघाट पानी टंकी, दोशीपुरा, अलईपुरा स्टेशन, गोलगड्डा तिराहा, पीलीकोठी, आदमपुर थाना, हरतीरथ चौराहा, विश्वेश्वर गंज तिराहा, काल भैरव चौराहा, कोतवाली मैदागिन चौराहा, बुलानाला, नीचीबाग, चौक, बांसफाटक, गोदौलिया चौराहा से मुड़कर गिरजाघर चौराहा पर जनसभा के माध्यम से समाप्त होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें