उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद से पार्टी में लगातार हार पर मंथन जारी है, जिसके तहत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार 6 अप्रैल को पार्टी में समीक्षा बैठक बुलाई थी। अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो चुकी है।

अखिलेश यादव पहुंचे पार्टी कार्यालय, बैठक शुरू:

  • उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
  • जिसके बाद से ही पार्टी में लगातार विधानसभा चुनाव में हुई हार पर मंथन जारी है।
  • इसी क्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को समीक्षा बैठक बुलाई है।
  • बैठक की अध्यक्षता करने के लिए अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय पहुँच चुके हैं।
  • गौरतलब है कि, अखिलेश यादव ने चुनाव में हार के बाद हार के कारणों की समीक्षा की बात कही थी।

बैठक में शामिल होने वाले समाजवादी नेता:

  • बलराम यादव,
  • अहमद हसन,
  • मधु गुप्ता,
  • कमाल अख्तर,
  • जावेद आब्दी,
  • संजय लाठर,
  • राजपाल कश्यप,
  • अरविंद कुमार सिंह,
  • उषा वर्मा, जूही सिंह,
  • अभिषेक मिश्र,
  • राम आसरे विश्वकर्मा,
  • जगदेव सिंह
  • समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव,
  • लोहिया वाहनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पल,
  • मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव दुबे,
  • समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह बैठक में शामिल हुए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें