Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आगरा: शिलान्यास का दोबारा शिलान्यास करवा रही भाजपा- अखिलेश यादव

आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ताज नगरी आगरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी के यूपी दौरे को लेकर भी अखिलेश यादव ने कहा कि विकास को रोकने का काम बीजेपी ने किया है.  

कानून व्यवस्था ध्वस्त हो रही: सपा प्रमुख

आगरा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा उत्तर प्रदेश में अपराध चर्म पर है. उन्होंने योगी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है. सरकार ने कानून व्यवस्था किसके भरोसे छोड़ी है ?
बीते दिनों बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी कि हत्या का मुद्दा उथाते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जेल में हुई हत्या से लगता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.

लोकभवन में वेपन लगाकर पहुंचे हजरतगंज चौकी इंचार्ज

शिलान्यास का री-शिलान्यास करवा रही भाजपा:

वहीं प्रधानमंत्री के यूपी दौरा पर कहा कि भाजपा हमारे शिलान्यास करने के बाद परियोजनाओं का दोबारा शिलान्यास कर रही है, अच्छी बात है.

इसके साथ ही प्रदेश में महिला अपराधों पर बात करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ प्रदेश में अन्याय हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि विकास को रोकने का काम बीजेपी ने किया है. कहा कि मेट्रो को रोकने का काम बीजेपी ने किया.

गठबंधन के सवाल पर बात करते हुए बताया कि गठबंधन की स्थिति काफी अच्छी है.

इस्लाम के धर्म गुरु संकीर्ण रवैया त्याग कर मन बड़ा करें: महेंद्र नाथ पांडेय

अखिलेश यादव का बयान: 

-आगरा को वर्ल्ड सिटी और हेरिटेज सिटी बनाना पड़ेगा तो बनाया जाएगा

-देश मे सबसे बड़ी जातिवादी पार्टी बीजेपी है.

-राहुल गांधी पूरी तरह से भारतीय है, भाजपा जाति के नाम से झगड़ा कराती है.

-कोंग्रेस से हमारी दोस्ती है और बसपा की भी है.

-देश नया प्रधानमंत्री चाहता है.

वहीं बीते दिनों एसिड पीड़िताओं द्वारा संचालित शीरोज कैफे को तोड़ें जाने के मुद्दे पर कहा कि जो उनके साथ हुआ, उसका दुख है. वहीं ये भी कहा कि समाजवादी सरकार आने के बाद उनको बेहतरीन जगह दी जाएगी. बता दें कि शीरोज कैफे के अतिक्रमण के बाद पीडब्ल्यडी ने कैफे तुड़वा दिया था.

एसिड पीड़िताओं के ‘कैफे शी-रोज’ के अतिक्रमण को PWD ने तोड़वाया

Related posts

करनैलगंज के बस स्टाप के पास चोरों ने गौतम बीज भंडार की दुकान का शटर तोड़ कर डेढ़ लाख नगद व करीब चार लाख कीमत की कीटनाशक दवाओं व बीज पर हाथ साफ किया। पुलिस जांच में जुटी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

प्रतापगढ़: दंपत्ति मर्डर मामला: शव का अंतिम संस्कार करने को माने परिजन

Short News
6 years ago

बलूचिस्तान के नेता मामा कदीर बलूच पहुंचे जनपद, अपने परिजनों से मिलने बिलोचपूरा गांव पहुँचे मामा क़दीर, भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आज़ादी की लड़ाई में मांगा समर्थन, प्रधानमंत्री मोदी से पाक के खिलाफ लड़ाई में मदद की घोषणा करने की अपील की, असलाह ,और फंड देकर भारत पाकिसतान के खिलाफ बलूचों की लड़ाई में कर सकता है मदद, वौइस फ़ॉर बलूच मिसिंग पर्सन्स तंजीम के उपाध्यक्ष है मामा कदीर।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version