उत्तर प्रदेश में चल रही सियासत की तस्वीर शनिवार को बदली हुई नजर आई। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कैबिनेट मंत्री और चाचा शिवपाल यादव के साथ अवध शिल्पग्राम लखनऊ हॉट का लोकार्पण करने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही केन्द्र पर जमकर हमला बोला।

खत्म हुईं दूरियांः

  • इस कार्यक्रम के बाद यह साफ़ हो चुका है कि चाचा-भतीजे के बीच चली आ रही तनातनी अब ख़त्म हो चुकी है।
  • इस दौरान सीएम अखिलेश यादव ने पत्रकारों को आड़े हाथों लिया।
  • सीएम ने कहा कि हमें ‘विपक्षी दलों के साथ-साथ पत्रकारों से भी सतर्क रहना होगा।
  • मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि जब वे हमारे पास बैठते हैं, तो हमें अच्छा बताते हैं।
  • इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि वहीं लोग जब चाचा के साथ बैठते हैं, तो उन्हें अच्छा बताते हैं।
  • सीएम ने मंच से ही पत्रकारों से अनुरोध किया कि आप न्यूज चलाएं, लेकिन परिवार में झगड़ा ना करायें।

केंद्र ने गलत आकंड़े दिखाएः

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही केन्द्र पर जमकर निशाना साधा।
  • उन्होने कहा कि आंकड़ों के हिसाब से यूपी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है।
  • अखिलेश ने कहा कि,हाथरस के नगला फतेला में बिजली प्रकरण मामले में केंद्र सरकार ने गलत आकंड़ा दिखाया है।
  • उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार उल्टा हम पर गलत आंकडें देने का आरोप लगा रही है।
  • यहां पर 1985 से विद्युतीकरण का काम चल रहा है।
  • सीएम ने  केंद्र सरकार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमने सही आकंड़े पेश किए, केंद्र ने गलत बताया था।

जनता करे हमारे काम कि तुलनाः

  • इस दौरान सीएम ने इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन के नए परिसर का उद्घाटन भी किया।
  • इस मौके पर सूक्ष्म मध्यम,लघु उद्योग विभाग के पोर्टल का उद्घाटन किया गया।
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के उद्यमियों को भी पुरस्कृत किया।
  • प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए अखिलेश ने कहा कि हमारे बुनकर देश और दुनिया में जाने जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता हमारे कामों की तुलना कर लें।
  • पिछले चार सालों में हमने जितना विकास किया, उतना पहले की किसी सरकार ने नहीं किया।
  • उन्होने कहा कि हम यूपी में 4 जगह मेट्रो बना रहे हैं, देश में सबसे तेजी से लखनऊ में मेट्रो बन रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें