उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश शनिवार को सिद्धार्थनगर के दौरे पर हैं, जहाँ सीएम ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

भाजपा पर साधा हमला:

  • सीएम अखिलेश यादव शनिवार को सिद्धार्थनगर के दौरे पर हैं, जहाँ उन्होंने कई लोकलुभावन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
  • जिस दौरान सिद्धार्थनगर में जनसभा के दौरान सीएम अखिलेश ने भाजपा पर हमला बोला।
  • सीएम ने कहा कि, भाजपा ने ढाई साल में कोई काम नहीं किया है।
  • इसी में आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि, काम को लेकर भाजपा हमसे तुलना करे।
  • जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, पिछड़े इलाकों में विश्वविद्यालय बनाना चाहिए।
  • उन्होंने आगे एक्सप्रेस-वे का जिक्र करते हुए कहा कि, देश की सबसे बेहतर और अच्छी सड़क हमने दी।

‘काला नमक’ चावल को प्रमोट करेगी सरकार:

  • कई योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के लिए सिद्धार्थनगर पहुंचे सीएम अखिलेश ने काला नमक चावल को प्रमोट करने की बात कही।
  • सीएम ने कहा कि, सिद्धार्थ नाम से काला नमक चावल ब्रांड बनेगा।

करेंगे सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का उद्घाटन:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश शनिवार को सिद्धार्थनगर के दौरे पर हैं।
  • जहाँ उन्होंने सिद्धार्थनगर में जनसभा को संबोधित किया।
  • अपने संबोधन के बाद सीएम अखिलेश कपिलवस्तु के लिए रवाना हो गए, जहाँ वो सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें:सीएम अखिलेश यादव ने सैफई में स्वीमिंग पुल का किया उद्घाटन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें