9 अगस्त के दिन को देशभर में क्रान्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है. दरअसल बापू ‘महात्मा गांधी’ ने 9 अगस्त सन 1942 के ही दिन अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने के लिए ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ की शुरुआत की थी. ऐसे में भाजपा की जनविरोधी नीतियों एवं सांप्रदायिक राजनीति का पर्दाफाश करने के लिए क्रान्ति दिवस के ख़ास अवसर पर ही समाजवादी पार्टी ने प्रदेश भर में ‘देश बचाओ ,देश बनाओ’ रैली का आयोजन किया है.
ये भी पढ़ें :‘चाकू भी दे दूंगा तो कुछ नहीं कर बिगाड़ पायेगी पुलिस’
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव करेंगे फैजाबाद से रैली का आगाज़-
- विधानसभा चुनाव में बीजेपी से शिकस्त का सामना करने के बाद सपा 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.
- इस दौरान समाजवादी पार्टी एक बाद फिर से आम जन से जुड़ने का प्रयास कर रही है.
- आज 9 अगस्त है जिसे देश भर में क्रान्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है.
ये भी पकड़ें :प्रदेश के 10 मंडलों में RTO तबादले!
- इस अवसर पर सपा ने आज प्रदेश भर में ‘देश बचाओ ,देश बनाओ’ रैली का आयोजन किया है.
- इस रैली के दौरान सपा द्वारा प्रदेश भर में जनसभाओं का आयोजन किया जायेगा.
- जिसमे आम जन को बीजेपी की जनविरोधी नीतियों एवं सांप्रदायिक राजनीति से अवगत कराया जायेगा.
ये भी पढ़ें : महामारी के मुहाने पर खड़ा कानपुर शहर!
- गौरतलब हो कि बीजेपी हमेशा से ही राम मंदिर क मुद्दा भुनाती चली आई है.
- ऐसे में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी यहीं से बीजेपी पर हमला करने की तैयारी की है.
- इसी के चलते सुप्रीमो अखिलेश यादव फैजाबाद से ही ने इस रैली का आगाज़ करेंगे.
ये भी पढ़ें : बलिया में सरेराह चाकू से गोदकर छात्रा की निर्मम हत्या!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....