Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नवरात्रि पर व्रत रखूंगा और पूजा की तस्‍वीरें भी ट्वीट करूँगा- अखिलेश यादव

akhilesh yadav

akhilesh yadav

नरेश अग्रवाल के समाजवादी पार्टी से जाने के बाद लगता हुई है कि अब सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा। कभी भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सार्वजनिक मंच से पूर्व मंत्री और सपा के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव पर कुछ भी बोलते नहीं दिखते थे। इसके अलावा सपा के कई कार्यक्रमों में भी शिवपाल सिंह यादव नहीं दिखाई देते थे। नरेश अग्रवाल के पार्टी से जाने के बाद अब अखिलेश यादव खुलकर चाचा शिवपाल पर बोल रहे हैं। अब आगामी नवरात्र को लेकर लेकर एक बड़ा ऐलान भी कर दिया है।

मैं भी करता हूँ पूजा :

सीएम योगी ने बीते दिनों विधानसभा में बयान दिया था कि मैं एक हिन्दू हूँ और मै कभी ईद नहीं मनाता हूँ। साथ ही उन्होंने अन्य नेताओं पर तंज कसते हुए कहा था कि गले में माला डालेंगे और बाहर जाके टोपी लगाकर माथा टेकेंगे। इस पर सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। अखिलेश से पूछा गया कि क्या वे दकियानूसी हैं ? इस सवाल पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना जवाब देते हुए कहा कि लोग इन चीजों को मानते भी हैं और नहीं भी मानते। मेरे हाथ में किसी ने कभी अंगूठी नहीं देखी होगी। इसके अलावा गले में कोई माला भी नहीं पहनता। मगर इसका मतलब ये नहीं की मैं हिन्दू नहीं हूँ। मैं भी एक हिन्दू हूँ और भगवान को मानता हूँ।

 

ये भी पढ़ें: नरेश के सपा छोड़ने पर कार्यालय में गंगाजल छिड़ककर कराया गया हवन

नवरात्र पर रखूंगा व्रत :

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ये तय नहीं करेगी कि मैं किस भगवान की पूजा करूं और किसकी न करूं। उन्होंने कहा कि मैं हिंदू हूं लेकिन बैकवर्ड भी हूं और इसका मुझे गर्व है। मैं भी व्रत रखता हूं लेकिन कभी इसका प्रचार नहीं करता। उन्होंने कहा कि इस बार मैं भी नवरात्रि का व्रत रखूंगा और फोटो भी ट्वीट करूंगा। सपा अध्यक्ष ने कहा कि नेता जी ने मुझे किसी भरोसे से मुख्यमंत्री बनाया और बताइए क्या मैं उस पर खरा नहीं उतरा। नेता जी ने मुझे जो आदेश दिया, मैंने पूरा किया। 23 महीने में एक्सप्रेस वे बनवाकर नेता जी से उद्घाटन करवाया जहां लड़ाकू विमान भी उतर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें: अखिलेश ने हमीरपुर सपा जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव को पद से हटाया

Related posts

UPPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा: बेरोजगार अभ्यर्थियों पर पड़ा हजारों रुपयों का बोझ

Shivani Awasthi
7 years ago

विवाहिता का शव फांसी पर लटकता मिला, परिजनों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप, सदर कोतवाली के धारऊ की घटना.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पश्चिमी यूपी में 7 हजार करोड़ की टैक्स चोरी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पकड़ी टैक्स चोरी, 16 जिलों में 5 हजार लोग डिफाल्टर घोषित, टैक्स चोरी पर विभाग ने शुरू कराया सर्वे, गाजियाबाद रीजन में रिकवरी सर्वे जारी, 104 फर्म का रिकवरी सर्वे भी जारी, हापुड़ के ज्वैलर पर करोड़ों की कर चोरी, हरीश देवेंद्र वर्मा पर 2.8 करोड़ की टैक्स चोरी, नोएडा की इंडिया स्टील पर 6 करोड़ की टैक्स चोरी, गाजियाबाद की HQ लैंप कंपनी पर टैक्स चोरी, HQ लैंप कंपनी पर 8 करोड़ की टैक्स चोरी, सालों से पेनल्टी देकर भर रहे थे रिटर्न, 31 डिफाल्टर्स की संपत्ति भी टच की गई।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version