Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अब बीजेपी को विकास के रास्ते पर लौटना पड़ेगा- अखिलेश यादव

by poll win

by poll win

उत्तर प्रदेश के फूलपुर और गोरखपुर सीट पर हुए उपचुनावों में समाजवादी पार्टी को भारी जीत हासिल हुई है। इन दोनों ही सीटों पर सपा के प्रत्याशी जीते हैं और भाजपा प्रत्याशियों की हार हुई है। 2019 के पहले समाजवादी पार्टी के लिए जीत एक संजीवनी की तरह साबित हुई है। उपचुनावों में समाजवादी पार्टी की जीत के बाद अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे जहाँ पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला किया।

जनता ने दिया भाजपा को जवाब :

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पार्टी कार्यालय पहुंचे हुए थे जहाँ पर उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। अखिलेश ने कहा कि विकास के नाम पर चाहे दिल्ली का और उत्तर प्रदेश का बजट हो, जनता को पूरी तरह से निराश किया गया है। जो भी वादे किए गए थे संकल्प पत्र के माध्यम से वह पूरा नहीं किया। इतनी वादा खिलाफी किसी राजनीतिक दल ने नहीं की जितनी भाजपा ने की है। दिल्ली की सरकार बड़े बड़े वादे किए गए थे और यूपी का संकल्प पत्र बना एक भी वादे पर भाजपा खरी नही उतरी है। 2017 में हम काम गिना रहे थे। BJP के लोग सुधरे नहीं, कह रहे थे कि हमारे कारनार्में बोल रहे हैं। जनता ने भाजपा को जवाब दिया है कि बीजेपी को भी विकास के रास्ते पर लौटना पड़ेगा।

 

ये भी पढ़ें : गोरखपुर उपचुनाव: सपा के प्रत्याशी प्रवीण निषाद विजयी, भाजपा हारी

राष्ट्रवाद के नाम पर दिया धोखा :

बीजेपी ने राष्ट्रवाद के नाम पर जनता को धोखे में रखा। बहुजन समाज पार्टी की नेता और उनके कार्यकर्ताओं को बधाई। जो 2 परिणाम आए हैं, आज उनकी खुशी मनाने का दिन है। इस सरकार ने जनता को दुख दिया है और नफरत पैदा की है। जो सरकार जनता को दुख देती है, समय आने पर वही जनता उनको जवाब देती है। इस सरकार ने लोगों को दुख दिया है, भय पैदा किया है, नफरत पैदा की है। नेशनल नेशनल कांग्रेस पार्टी, पीस पार्टी, निषाद पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी पर उन्होंने मिलकर हमारा सहयोग किया। वही अजीत सिंह जी का भी धन्यवाद कि तमाम दलों ने मिलकर समय-समय पर हमें सहयोग दिया और जनता में संदेश दिया।

 

ये भी पढ़ें : पांच बार सांसद रहे सीएम योगी को पटखनी देने वाले ये हैं प्रवीण निषाद

सीएम योगी पर किया हमला :

अखिलेश यादव ने कहा कि सदन में कहा गया मैं हिंदू, मै ईद नहीं मनाता। उनके जो शब्द रहे सदन में एनकाउंटर कर दो। अगर जरूरत पड़ी तो किसी सीमा तक जाकर काटना भी पड़े तो काट डालो। सदन में शब्द थे। सदन में ऐसी भाषा बोलना क्या सही है। ये कैसी सरकार है। बसपा और हमारे साथ पर कहा गया कि ये सांप छछूंदर और नापाक गठबंधन है। यह कहीं ना कहीं सोशल जस्टिस की जीत है। ये जनता के सपनो की जीत है।

 

ये भी पढ़ें : अति आत्मविश्वास बना भाजपा के हार का कारणः योगी आदित्यनाथ

Related posts

अमेठी-अमेठी में पुलिस ने 6 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

Desk
3 years ago

अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर सिपाही और होमगार्ड की मौत का मामला, हादसे में मृतक सिपाही और होमगार्ड को एडीजी व आईजी जोन लखनऊ ने दी श्रद्धांजलि, परिवार से मिलकर जताया शोक, हर संभव मदद का दिया आश्वासन, हादसे में मृतक के परिवार को दी आर्थिक सहायता।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

योजनाओं में 20 फीसदी कोटे में कटौती की ख़बरें आधारहीन: समाज कल्‍याण मंत्री

Abhishek Tripathi
7 years ago
Exit mobile version