उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आने और योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही समाजवादी पार्टी द्वारा लगातार उस पर ज़ुबानी हमले करना शुरू हो चुका है। अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर एक हैरान कर देने वाला बयान दे डाला है।

बिजली आपूर्ति पर अखिलेश ने किया ट्वीट :

  • सीएम योगी ने अपनी कैबिनेट बैठक में यूपी में 24 घंटे बिजली देने की बात कही थी।
  • साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में भी 18-20 घंटे बिजली देने को कहा था।
  • इस मुद्दे पर बीते शाम अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया था।

  • उन्होंने ट्वीट किया कि जितनी बिजली पहले ही मिल रही है, उसके आदेश देना निरर्थक है।
  • अखिलेश ने कहा कि जनता इतनी नहीं बल्कि इससे ज्यादा बिजली आपूर्ति चाहती है।
  • अखिलेश यादव ने अपने सीएम रहते हुए बिजली आपूर्ति का दिया आदेश की तस्वीर भी डाली।
  • उन्होंने कहा कि सपा सरकार में पहले ही ग्रामीण इलाके में 18-20 घंटे बिजली मिल रही है।
  • साथ ही शहरी इलाके में जनता को 24 घंटे बिजली आपूर्ती हो रही है।
  • तो अब इस तरह की योजनाओं की दोबारा घोषणा करना बेकार है।
  • आपको बता दें कि सीएम योगी ने 14 अप्रैल से पूरे यूपी में ज्यादा बिजली देने के आदेश दिए है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें